मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri घर में प्रिंटर लगाकर नकली नोट छापने के मामले में 7 आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी - शिवपुरी करैरा कोर्ट का फैसला

शिवपुरी जिले के करैरा में 5 साल पहले नकली नोट छापने और बाजार में खपाने के आरोप में पकड़े गए 7 आरोपियों को करैरा कोर्ट ने (Acquitted 7 accused printing fake notes) बरी कर दिया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को कोर्ट में सिद्ध नहीं कर पाई. कोर्ट ने संदेह का लाभ देकर सभी आरोपियों को निर्दोष कर दिया. मामले में सभी पुलिस वाले ही गवाह थे. फिर भी वह घटना को साबित नहीं कर पाए.

court acquitted 7 accused
नकली नोट के मामले में 7 आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी

By

Published : Jan 2, 2023, 4:17 PM IST

शिवपुरी।ये मामला 13 जुलाई 2017 का है, जब करेरा थाना पुलिस ने पुरानी तहसील के पास हर्षित राठौर के घर से आशुतोष सक्सेना, हर्षित राठौर और किफायत उल्ला खां को नकली नोट और उन्हें छापने की सामग्री कम्प्यूटर सीपीयू प्रिंटर और कागज के साथ गिरफ्तार किया. उन तीनों की निशानदेही पर से पुलिस ने बाजार में नकली नोट के साथ दीपांकर, केशव लोधी, नितिन भार्गव और आशीष तिवारी को गिरफ्तार किया था.

5 साल पहले का मामला :पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया था. तभी से ये प्रकरण न्यायालय में चल रहा था. करैरा थाना पुलिस ने अपनी एफआईआर में 13 जुलाई 2017 की सुबह 5 बजे हर्षित राठौर के घर छापा मारकर आरोपियों को नकली नोट छापने की सामग्री और नकली नोटों के साथ गिरफ्तार करना दर्शाया है. जबकि 13 जुलाई 2017 को एक समाचार पत्र में तत्कालीन एसडीओपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर नकली नोटों का जखीरा बरामद किया है, कुछ आरोपी भी गिरफ्तार किए हैं. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामले का खुलासा बाद में किया जाएगा. इस प्रकार की खबर प्रकाशित की गई थी.

नकली नोट के मामले में 7 आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी

कोर्ट ने ये तर्क दिया :इसलिए कोर्ट ने माना कि पुलिस ने घटना से पूर्व ही आरोपियों को थाने में बिठा रखा था. बाद एफआईआर दर्ज कर उन्हें आरोपी बना दिया. कोर्ट ने इसी आधार पर पुलिस की पूरी कहानी को अविश्वसनीय माना कि 13 जुलाई 2017 को उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और उनसे नकली नोटों की जब्ती कार्रवाई की है.

आशा कार्यकर्ता से मारपीट : शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र खतोरा में एक आशा सुपरवाइजर की उसके पति से विवाद हुआ. इसके बाद पति ने अपनी पत्नी की जमकर मारपीट कर दी. पीड़ित आशा सुपरवाइजर ने अपने पति की शिकायत इंदार थाना में दर्ज कराई है. इंदार थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर महिला के पति के खिलाफ मारपीट की धराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

MP Anuppur प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने की पति की हत्या, 6 साल बाद आया फैसला, दोनों को उम्रकैद

पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत : जिले के इंदार थाना क्षेत्र के खातौरा में आशा सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ रेखा परिहार अपने पति देवीलाल की शिकायत इंदार थाने में पहुचकर दर्ज कराई है. आशा सुपरवाइजर रेखा परिहार ने इंदार थाना पुलिस को बताया कि 29 दिसम्बर की सुबह 9 बजे वह चक्की पर आटा पिसाने के लिए निकली हुई थी. इसी दौरान उसका पति देवीलाल सुधा के घर पहुंच गया और गालीगलौज करने लगा. पति को गुस्सा होते देख वह शासकीय स्कूल खातौरा पहुंची और स्कूल की किचन में आटा लेने चली गई. आटा लेकर जब वह माता के मंदिर से होकर गुजर रही थी, इसी दौरान उसका पति देवीलाल ने रोक लिया और मेरे साथ जमकर मारपीट कर दी. गनीमत रही कि इस बीच मेरा बेटा ओपी परिहार मौके पर पहुंच गया, जिसने मुझे पति की मारपीट से बचाया. इसके बाद मेरा पति मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से निकल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details