मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दंपती ने किया पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास - जनसुनवाई के दौरान आत्मदाह करने का प्रयास

शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय (MP Shivpuri collectorate office) में आयोजित जनसुनवाई के दौरान उस समय सनसनी फैल गई जब एक दंपती ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर अपर कलेक्टर के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया. जनसुनवाई में मौजूद अफसरों ने मामले को संभाला. पीड़ित दंपती ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि उनकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. उनके मकान पर भी कब्जा कर लिया है. उनकी सुनवाई पुलिस थाने में भी नहीं हुई.

Couple tried self immolation sprinkling petrol
दंपती ने किया पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास

By

Published : Dec 27, 2022, 4:07 PM IST

दंपती ने किया पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास

शिवपुरी।जिले के खनियाधाना तहसील के बामोर कला थाना क्षेत्र के अतर्रा गांव के रहने वाला सरनाम पुत्र मर्दन लोधी अपनी पत्नी सुगन भाई के साथ जनसुनवाई में पहुंचा. जैसे ही पति-पत्नी अपर कलेक्टर अंकुर गुप्ता के समक्ष पेश हुए तो महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए पेट्रोल से भरी बोतल निकाल कर अपने ऊपर छिड़कना शुरू कर दिया. गनीमत रही अपर कलेक्टर सहित मौजूद अधिकारियों ने महिला को माचिस जलाने से पहले ही पकड़ लिया.

Satna Angry Woman पति से नाराज पत्नी ने नाले में लगाई छलांग, Husband ने बचाई जान, फिर दे दना दन....देखें वीडियो

जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा :रोते-बिलखते दंपती ने बताया हमारी जमीन पर हमारे ही परिवार के कोमल लोधी और रामस्वरूप लोधी ने पटवारी और तहसीलदार के साथ मिलकर कब्जा कर लिया है. पीड़त ने बताया कि एक मकान पर भी दोनों ने मिलकर कब्जा कर लिया है. इसकी शिकायत जब बामोर कला थाने में दर्ज कराई तो झूठे आरोप में जेल भिजवा दिया गया. इसके बाद अब जान से मारने की धमकी भी मिल रही है. पीड़ित दंपती ने बताया कि उनके पास मौत को गले लगाने के अलावा कुछ भी चारा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details