मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri संभाग स्तरीय जनसेवा अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे CM शिवराज, 25 हजार हितग्राही आएंगे - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शिवपुरी का दौरा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शिवपुरी का दौरा (CM Shivraj visit Shivpuri) आखिरकर फाइनल हो गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान 16 दिसम्बर को शिवपुरी में संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे. हितग्राही सम्मेलन में शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर के लगभग 25 हजार पात्र हितग्राहियों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है.

CM Shivraj visit Shivpuri
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शिवपुरी का दौरा फाइनल

By

Published : Dec 14, 2022, 4:11 PM IST

शिवपुरी।जिला प्रशासन सीएम के दौरे को लेकर जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है. सीएम शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर 16 दिसंबर को शिवपुरी हवाई पट्टी पर उतरेगा. यहां से कार द्वारा मुक्तिधाम मार्ग से बाजाघर तिराहा, दो बत्ती चौराहा, विष्णु मंदिर, माधव चौक, गुरुद्वारा चौक, राजेश्वरी रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पोलो ग्राउंड में पहुंचेगे, जहां हितग्राही को संबोधित करेंगे.

तैयारियों में जुटा प्रशासन :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शिवपुरी दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने सभास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला प्रशासन द्वारा सभास्थल के आसपास ही 5 पार्किंग जोन बनाए गए हैं. जिसमें कार्यक्रम में शामिल होने वाले हितग्राहियों के वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था की गई है.

सीएम बोले-जयंत मलैया के बिना अधूरा है दमोह, नोटिस देने के लिए विजयवर्गीय ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

विभिन्न योजनाओं के हितग्राही होंगे लाभान्वित :कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग, पशु चिकित्सा सेवाए विभाग, नगर परिषद, मत्स्य विभाग, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, जिला व्यापार व उद्योग केंद्र, सामाजिक न्याय विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details