मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri जिला अस्पताल में भर्ती 10वीं की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, रेप का आरोपी गिरफ्तार - अविवाहित मां और बच्चा दोनों स्वस्थ

शिवपुरी जिला अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती 10वीं क्लास की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद मां बनने की घटना (Class 10 girl birth to child) सामने आई है. इस मामले में सबसे खास बात है कि लड़की के माता-पिता के साथ अस्पताल के डॉक्टर भी यह समझ नहीं सके कि नाबालिग 9 माह की गर्भवती है. यही कारण है कि उसे पेट दर्द की शिकायत पर सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया, जहां उसने एक स्वस्थ लडके को जन्म दिया. पुलिस ने जांच के बाद पीड़िता के बयानों के आधार पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार (Rape accused arrested) कर लिया है.

Class 10 girl birth to child
जिला अस्पताल में भर्ती 10वीं की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म

By

Published : Nov 26, 2022, 3:13 PM IST

शिवपुरी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को कक्षा 10वीं क्लास की स्टूडेंट को पेट दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसका चेकअप कर सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया. जहां दिनभर उसे बोतलें चढ़ती रहीं. लड़की को धीमा-धीमा पेटदर्द बना रहा. शुक्रवार रात सर्जिकल वार्ड में भर्ती लडकी को तेज दर्द हुआ और उसने सर्जिकल वार्ड के पलंग पर ही बिना किसी डॉक्टरी सहायता के एक स्वस्थ लड़के को जन्म दिया. उसकी मां उसके पास थी. वह भी नहीं समझ सकी कि लड़की गर्भवती है और उसकी डिलेवरी होने वाली है. जब अस्पताल प्रबंधन को इस बात की भनक लगी तो तत्काल प्रबंधन ने उसे गायनिक वार्ड में भर्ती कर जच्चा -बच्चा का चेकअप किया.

जिला अस्पताल में भर्ती 10वीं की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म

अविवाहित मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं :घटना के संबंध में पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी लड़की उसके साथ ना रहते हुए उसके छोटे भाई के लड़के की बहू के साथ रहती थी. पीड़िता के रिश्ते में भाभी लगने वाली उक्त महिला पर पिता ने वेश्यावृत्ति कराने का आरोप लगाया है. उसने बताया जब उसकी लड़की की तबीयत खराब हुई, तब वह उसके पास आई. जिसके बाद उसने लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसके साथ हुए दुष्कर्म का खुलासा हुआ है.

केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार :कोतवाली थाना टीआई अमित भदौरिया ने बताया कि नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ उसका पिछले 1 वर्ष से अफेयर चल रहा था. इसी दौरान युवक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. नाबालिग लड़की के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रेप और पोस्को एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. केस दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी घर से फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Rewa Rape Case शादी का झांसा युवती के साथ 2 साल तक रेप, अब वादे से मुकरा, केस दर्ज

अस्पताल के डॉक्टरों पर भी सवाल :जैसा कि परिजनों ने बताया कि लड़की को पेटदर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप कर उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर लिया. यहां डॉक्टरों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कैसे चेकअप करने के बाद भी डॉक्टर यह पता नहीं लगा सके कि लड़की 9 माह की गर्भवती है. कह सकते हैं कि जिला अस्पताल में भगवान भरोसे ही मरीजों का उपचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details