मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri अपनी सास से मोबाइल फोन को रिचार्ज के लिए पैसे मांगना पड़ा बहू को भारी पड़ा - पैसे मांगने पर सास ने पीटा

बहू को अपने सास से मोबाइल के रिचार्ज के लिए पैसे मांगना भारी पड़ गया. पति व सास ने मिलकर बहू के साथ की जमकर मारपीट. मामला शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र का है. महिला ने दिनारा थाने में अपने साथ हुई मारपीट (MP Shivpuri Assaulting woman) की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला का आरोप है कि सास ने उसके हाथ में चाकू भी मारा. जिससे उसका हाथ जख्मी हो गया है.

MP Shivpuri Assaulting woman
मोबाइल फोन को रिचार्ज के लिए पैसे मांगना पड़ा बहू को भारी पड़ा

By

Published : Dec 1, 2022, 6:51 PM IST

शिवपुरी।पुराना दिनारा की रहने वाली 31 वर्षीय सविता सिंह पत्नी आनंद सिंह सिसोदिया ने बताया कि वह सुबह के समय घर पर पूजा करने के बाद अपनी बहन राधा और फुफेरे भाई संदीप के साथ बैठी हुई थी. इस दौरान उसका पति आनंद और उसके सास सुनीता घर के बाहर चबूतरे पर बैठे हुए थे. तभी उसने अपनी सास सुनीता से मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए पांच सौ रुपए की मांग की. सविता ने बताया कि जैसे ही उसने अपनी सास से पांच सौ रुपए की मांग की तो वह उसे एक गाली बकने लगी. जब उसने मना किया तो उसके पति आनंद ने उस पर थप्पड़ों की बौछार कर दी.

जेल से बाहर आकर बदमाश ने महिला को दी तालीबानी सजा, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

सास व पति के खिलाफ केस दर्ज :महिला ने शिकायत में कहा है कि इसी दौरान उसकी सास सुनीता हाथ में चाकू लेकर आई और उसके हाथ पर मार दिया. जिससे उसके हाथ में खून बहने लगा. बहू का कहना है कि सास से मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए पैसों की मांग करना उसे भारी पड़ गया. दिनारा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पति आनंद सिंह सिसोदिया और सास सुनीता सिसोदिया पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details