मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri : 6 साल की बच्ची से रेप व मर्डर के नाबालिग आरोपी के घर पर चला बुलडोजर - बेरहमी से की हत्या

शिवपुरी जिले में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म व हत्या करने वाले नाबालिग आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद प्रशासन ने उसके घर पर बुलडोजर चलाया.

MP Shivpuri Bulldozer at house of minor accused
रेप व मर्डर के नाबालिग आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

By

Published : Feb 14, 2023, 11:13 AM IST

शिवपुरी।जिले के करैरा थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने वाले 15 वर्षीय नाबालिग आरोपी के घर पर प्रशासन ने मंगलवार तड़के बुलडोजर चलाया. आरोपी के घर को जमींदोज कर दिया गया है. गौरतलब है कि 10 फरवरी को करेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ौरा गांव में 6 साल की मासूम छात्रा के साथ हाथरस गांव के रहने वाले 15 साल के नाबालिग छात्र ने दुष्कर्म कर मौत के घाट उतार दिया था. बीते रोज पुलिस से दुष्कर्मी और हत्या के आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी.

अचानक हो गई थी लापता :बड़ौरा गांव की रहने वाली 6 साल की मासूम अपनी मां के साथ गांव में 10 फरवरी को श्रीमद्भागवत कथा सुनने गई थी. इसी दौरान मासूम लापता हो गई थी. मां ने सोचा था कि बेटी घर पहुंच गई होगी पर बेटी घर नहीं पहुंची. जिसकी परिजनों द्वारा आसपास खूब तलाश की. पर उसका कुछ पता नहीं लग सका. जिसके बाद परिजनों ने करैरा थाने में पहुंचकर मासूम की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. मासूम की तलाश जारी थी और इसी दौरान 11 फरवरी शनिवार की सुबह मासूम की लाश सरसो के खेत में मिली.

बेरहमी से की हत्या :मासूम के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था. दुष्कर्म के बाद मासूम बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद शिवपुरी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा. करैरा पुलिस द्वारा आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. शिवपुरी कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने प्रेसवार्ता कर सूचना दी कि मामले को ट्रेस करना पुलिस के लिए एक चैलेंज बन गया था और पुलिस ने इस जघन्य हत्या करने वाले आरोपी को 48 घंटे के अंदर दबोच लिया.पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए कई लोगों को उठाया था.

Bhopal: बदमाशों के घर चला बुलडोजर, चाय की दुकान से कर रहे थे रोजाना 500 रुपए की वसूली

अंतिम बार गई झूले पर :मासूम और कुछ बच्चे कथास्थल पर लगे झूले पर झूला झूलने जाते थे. पुलिस को जांच पता चला कि यहीं अंतिम बार मासूम झूले पर देखी गई थी. इसके बाद वह गायब हो गई थी. पुलिस ने इस झूले मालिक को उठाया और पूछताछ की. इस पूछताछ में उसके 2 कर्मचारी को भी उठाया. आरोपी झूला झुलाने वाला कर्मचारी है. पुलिस की पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने मामला उगल दिया. उसने बताया कि कैसे इस जघन्य घटना को अंजाम दिया.आरोपी बडौरा गांव के पास के गांव रहरगमा का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में उसने यह भी स्वीकार किया है कि वह मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखने का आदी हो चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details