मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri जमीन के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला सहित 6 लोग घायल, 2 की हालत नाज़ुक - 2 की हालत नाज़ुक

शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के वमनपुरा गांव में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष (Bloody clash between two sides) हो गया. इसमें दोनों पक्षों से एक महिला सहित छह लोग घायल (6 people including woman injured) हो गए. दोनों पक्षों की ओर से धारदार हथियारों से किए गए हमले में सिर में चोट लगने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 लोगों के विरुद्ध क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bloody clash between two sides
MP Shivpuri जमीन के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Nov 19, 2022, 2:54 PM IST

शिवपुरी।जिले के बवनपुरा गांव के निवासी बाइसराम धाकड़ और खरग सिंह कुशवाह के बीच खेत की मेड़ को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है. इसी विवाद को लेकर शुक्रवार की शाम दोनों पक्षों में मुंहवाद से शुरू हुआ. विवाद देखते ही देखते ही खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और फर्से से एक दूसरे पर जमकर हमला बोल दिया. बाद में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर झगड़े को शांत कराया.

दोनों पक्षों से महिला सहित छह लोग घायल :धारदार हथियारों से किए गए हमले में सिर में चोट लगने से बाइसराम धाकड़ गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है. हमले में बाइसराम धाकड़ का पुत्र नरेंद्र धाकड़ और भतीजा सोनू धाकड़ भी घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष के हीरालाल कुशवाह के सिर मेंधारदार हथियारों से चोट लगने के कारण उसे जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है. हमले में हीरालाल कुशवाहा की पत्नी उमा और भाई खरग सिंह कुशवाह घायल हुए हैं.

Sheopur Crime News: जमीनी विवाद में दो गुटों में हुआ खूनी संघर्ष, 10 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

दोनों पक्षों के 6 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज :बैराड़ थाना पुलिस ने फरियादी नरेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट पर से खरग सिंह कुशवाह हीरालाल कुशवाह और लवकुश कुशवाह के विरुद्ध धारा 307 प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया है. वहीं खरग सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट पर से बाइसराम नरेंद्र और सोनू धाकड़ के विरुद्ध धारा 324 मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details