मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर घायल, मंत्री ने अपनी कार रोककर की मदद, अस्पताल में मौत - अस्पताल में मौत

शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के राजा की मुढे़री मार्ग पर तेज रफ्तार की वजह से हुए सड़क हादसे में एक घर का इकलौता चिराग बुझ गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से बाइक चलाकर जा रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से जा टकराई. जिससे बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. तभी वहां से अपने काफिले के साथ गुजार रहे पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा (Minister stopped his car help) ने अपना काफिला रोककर सड़क हादसे में घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया.

MP Shivpuri Bike rider seriously injured
मंत्री ने अपनी कार रोक की मदद अस्पताल में मौत

By

Published : Dec 9, 2022, 4:55 PM IST

शिवपुरी।अस्पताल पहुंचने पर घायल के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए मंत्री ने घायल के साथ एक कर्मचारी को भी कार में बैठाकर भेजा. लेकिन घायल ने अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

सिर में चोट लगने से मौत :सिरसौद थाना क्षेत्र के भौराना निवासी मलखान पुत्र उत्तम जाटव उम्र 26 वर्ष किसी काम से शिवपुरी गया था. देर शाम मलखान अपने घर लौट रहा था, तभी राजा की मुड़ेरी रोड पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से जा टकराई. हेलमेट नहीं पहने होने की वजह से मलखान के सिर में चोटें आई, जिससे उसकी मौत हो गई.

MP: रतलाम में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचला, 5 की मौत, कई घायल

परिवार में इकलौता कमाने वाला था :बताया जा रहा है कि मलखान के पिता उत्तम जाटव की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है. मलखान अपने घर में इकलौता कमाने वाला था. सड़क हादसे में मलखान की असामयिक मृत्यु होने से उसकी पत्नी 3 बच्चियां मां और दो छोटी बहनें बेसहारा हो गईं. मलखान खेती-किसानी और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details