मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri Assembly Seat : टिकट बदलने के कयासों के बीच शिवपुरी से Congress के KP सिंह कक्काजू ने भरा नामांकन - मीडिया के सवालों से बचे KP सिंह

MP Shivpuri Assembly Seat : मध्यप्रदेश की शिवपुरी सीट से कांग्रेस के केपी सिंह कक्काजू ने बुधवार को नामांकन पत्र भरा. इसके बाद उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली. बहुत सवाल करने पर उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर के बाद ही बात करूंगा.

MP Shivpuri Assembly Seat
शिवपुरी से Congress के KP सिंह कक्काजू ने भरा नामांकन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 3:23 PM IST

शिवपुरी से Congress के KP सिंह कक्काजू ने भरा नामांकन

शिवपुरी।विधायक केपी सिंह ने शिवपुरी से विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ने की अटकलों के बीच बुधवार को यहां से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन फार्म जमा कर दिया. बुधवार सुबह 11:30 बजे पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू ने रिटर्निंग ऑफिसर शिवपुरी एसडीएम के समक्ष अपना नामांकन फार्म जमा किया. बता दें कि शिवपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू का हाल में एक वीडियो सामने आया था. यह वीडियो पिछोर कस्बे के छत्रसाल स्टेडियम का बताया गया है. MP Shivpuri Assembly Seat

ये बोले थे केपी सिंह :पिछोर से घोषित कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद लोधी के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए केपी सिंह ने कहा था कि मुझे पार्टी की तरफ से बात आई है कि जहां से मैं आज प्रत्याशी हूं, कल रहूंगा या मैं वापस पिछोर लौटूंगा, यह मैं नहीं जानता लेकिन ये मानकर चलना कि हो सकता है मैं कल वापस पिछोर लौट आऊं. केपी सिंह कक्काजू के इस बयान के लोग अलग-अलग मायने निकालकर देख रहे हैं. लेकिन बुधवार को केपी सिंह कक्काजू द्वारा शिवपुरी से नामांकन दाखिल कर देने के बाद फिलहाल ये स्पष्ट है कि केपी सिंह शिवपुरी से ही चुनाव लड़ेंगे. MP Shivpuri Assembly Seat

ये खबरें भी पढ़ें...

मीडिया के सवालों से बचे :नामांकन फार्म जमा करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय से निकले केपी सिंह ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. केपी सिंह ने कहा 30 अक्टूबर के बाद मीडिया से बात करूंगा. बता दें कि शिवपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी अभी तक चुनाव प्रचार शुरू नहीं करने को लेकर राजनीतिक हल्कों में प्रयास लगाए जा रहे हैं. संभावना है कि कांग्रेस यहां से प्रत्याशी बदले. लेकिन फिलहाल इसकी संभावना नजर नहीं आ रही है. MP Shivpuri Assembly Seat

ABOUT THE AUTHOR

...view details