मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri गुंडागर्दी से गुस्साए आदिवासियों ने किया बदरवास पुलिस थाने का घेराव - व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध

शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेमरी गांव के सौ से अधिक आदिवासियों ने एकजुट होकर बदरवास थाने का घेराव किया. सेमरी गांव के आदिवासियों का आरोप है कि गांव के दबंगों ने उनका जीना दुश्वार कर दिया है.

MP Shivpuri angry tribals gherao
गुंडागर्दी से गुस्साए आदिवासियों ने किया बदरवास पुलिस थाने का घेराव

By

Published : Jan 30, 2023, 4:16 PM IST

शिवपुरी।सेमरी गांव के आदिवासियों का आरोप है कि गांव के दबंग रणवीर यादव, जयपाल यादव, मोनू यादव, शिशुपाल यादव ने गांव में उत्पात मचा रखा है. उनके द्वारा गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब को बनाया व बेचा और पिलाया जाता है. रोकने का प्रयास किया जाता है तो उनके द्वारा किसी के भी साथ मारपीट कर दी जाती है. इसके अतिरिक्त दबंग हमें खेती किसानी तक नहीं करने देते. पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं तो उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है. गांव के रतीराम आदिवासी ने बताया है कि उसकी 5 बीघा जमीन है. इस पर उसकी फसल खड़ी थी. जब पत्नी खेत पर गई तो यह चारों खेत मे खड़ी फसल में अपनी भैंस चरा रहे थे.

जानलेवा हमला, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई :भैंस चराने से रोकने पर आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी शिकायत बदरवास थाने में दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. गोटे आदिवासी का कहना है कि उसने 5 बीघा में मसूर और चना की फसल की थी. दबंगों ने पूरी तरह से फसल को उजाड़ दिया. पीड़ित ने बताया है कि आरोपी उन्हें गाली देते हुए जबरन बहू-बेटियों की मांग में सिंदूर भरने की धमकी देते हैं. आदिवासियों का कहना है कि जब तक दबंगों पर कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक वह थाने के सामने से नहीं हटेंगे. इस पूरे मामले में बदरवास थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज का कहना है कि सेमरी गांव के यादव पक्ष ने पहले मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. रात में आदिवासी पक्ष ने भी शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित आदिवासी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मौके पर दबिश भी दी थी लेकिन उन्हें कोई मिला नहीं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Gwalior पार्षद शैलू कुशवाह का मर्डर, 5 लोगों पर रंजिशन हत्या का आरोप, पुलिस थाने का घेराव

व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध :शिवपुरी के कृषि उपज मंडी प्रांगण में व्यापारी के गोदाम से ₹3 लाख रुपए कीमत का सोयाबीन चोरी हो जाने के चलते मंडी व्यापारी हड़ताल पर चले गए. जिन्होंने एसडीएम के आश्वासन पर हड़ताल खत्म की. लेकिन हाथ में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर खरीदी कर रहे हैं. बता दें कि शिवपुरी कृषि उपज मंडी प्रांगण से बीती 24 जनवरी को श्री कृष्णा ट्रेडर्स का 110 बोरी सोयाबीन चोरी हो गया था, जिसकी कीमत लगभग ₹3 लाख रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details