मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News: किन्नर बनकर घर में घुसे 4 युवकों ने महिला को सम्मोहित कर गहने लूटे - महिला को सम्मोहित कर गहने लूटे

शिवपुरी जिले में किन्नर बनकर घर में घुसे 4 युवकों ने महिला को सम्मोहित कर सोने चांदी के आभूषण लूट लिए. ग्रामीणों ने 2 लुटेरों को दबोच लिया. इस दौरान 2 लुटेरे फरार हो गए.

Shivpuri Crime News
4 युवकों ने महिला को सम्मोहित कर गहने लूटे

By

Published : Jun 23, 2023, 7:30 PM IST

शिवपुरी।जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को 28 वर्षीय महिला से लूट की वारदात सामने आई है. यहां 4 बदमाश किन्नर बनकर एक महिला के घर में घुस गए. बदमाशों ने महिला को सम्मोहित कर उसके सोने-चांदी के आभूषण लूटे और फरार हो गए. बाद में जैसे ही महिला सम्मोहन से बाहर आई तो उसने शोर मचाकर अपने साथ हुई लूट की घटना परिजनों और ग्रामीणों को बताई. इसके बाद ग्रामीणों ने पीछा कर 2 लुटेरों को पकड़ लिया. लेकिन ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी वहीं दो बदमाश फरार होने में सफल हो गए.

लुटेरों को पेड़ से बांधा :इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़े गए लुटेरों को गांव में लाकर पेड़ से बांध दिया. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र के मरोरा अहीर गांव की निवासी रेखा जाटव उम्र 28 वर्ष ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 4 युवक किन्नर बनकर उसके घर आए. 4 युवकों में से 2 युवकों ने हल्दी-चावल और पानी उसके ऊपर डालकर उसे सम्मोहित कर दिया. फिर उसके सोने के दो मंगलसूत्र कान की वाली और चांदी के कड़े उतरवा कर फरार हो गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

बदमाशों से पूछताछ जारी :कुछ देर बाद महिला ने लूट की घटना परिजनों और ग्रामीणों को बताई. ग्रामीणों ने पीछा कर 2 लुटेरों को दबोच लिया जबकि दो लुटेरे मौके से भाग गए. दोनों लुटेरों को पुलिस थाने लाकर पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं इस संबंध में पोहरी एसडीओपी मनीष यादव ने बताया कि मरोरा अहीर गांव से महिला के सोने-चांदी के आभूषण लेकर भागे दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा. फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details