मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri : परिवार के लोगों के सोने के बाद रात में प्रेमी संग भागी 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा, पिता ने SP से की फरियाद - मामा के गांव में हुआ प्रेम प्रसंग

शिवपुरी जिले (MP Shivpuri) के मायापुर थाना क्षेत्र गुरैया गांव से 20 वर्षीय BA प्रथम वर्ष की छात्रा रात को अपने प्रेमी के साथ घर से (College student furious with boyfriend) भाग गई. सुबह परिजनों ने युवती को खूब तलाशा लेकिन युवती नहीं मिली. युवती जल्दबाजी में अपना मोबाइल घर पर छोड़ गई. मोबाइल की जांच करने पर परिजनों को पता लगा कि युवती अपने प्रेमी के साथ गई है. युवती अपने साथ अपने सभी दस्तावेज और कपड़े भी बैग में भरकर ले गई है. युवती के पिता ने इसकी शिकायत मायापुर थाना सहित एसपी से दर्ज कराई है.

College student furious with boyfriend
प्रेमी के संग भागी 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा

By

Published : Nov 9, 2022, 7:44 PM IST

शिवपुरी। एसपी ऑफिस में मदद की गुहार लेकर पहुंचे युवती के पिता मुकेश जाटव ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी 5 नवंबर की रात घर पर खाना खाने के बाद सो गई थी. सुबह उसका कोई सुराग नहीं लग सका. उन्हें मोबाइल के जरिए मालूम पड़ा कि रन्नौद थाना क्षेत्र पाण्डेपुर के रहने वाले जनक के साथ वह भागी है. जब वह युवक के घर जाकर परिजनों से मिला तो उल्टा ही उसकी बेटी पर उनके लड़के को भगाकर ले जाने के आरोप लगा दिया.

प्रेमी के संग भागी 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा

पिता बोला- शादी करने की फिराक में है युवक :पीड़ित पिता का कहना है कि उसकी बेटी को जनक अपने साथ भगा कर ले गया है और वह शादी करने की भी फ़िराक में है. उसकी बेटी और जनक का गुना में होने का पता लगा था. जब गुना जाकर तलाश किया तो उसकी बेटी गुना भी नहीं मिली. जनक के परिजन भी दोनों को तलाशने में सहयोग नहीं कर रहे. बताया जाता है कि युवती को बचपन से ही उसके रन्नौद थाना क्षेत्र के बीजरी गांव के रहने वाले मामा ने गोद ले लिया था. युवती की पढ़ाई-लिखाई और कन्यादान तक का जिम्मा मामा को ही उठाना है. युवती अपने मामा के यहां ही पली-बढ़ी. कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद युवती ने रन्नौद के कॉलेज में BA प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया.

पिता गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, बेटी ने घर में रखी नगदी व गहने लिए और प्रेमी के साथ फुर्र हो गई

मामा के गांव में हुआ प्रेम प्रसंग :युवती के पिता ने बताया कि जनक का ममाना भी बीजरी गांव में ही है. उन्हें शक है कि दोनों की मुलाकात बीजरी गांव में ही हुई होगी. इसके बाद उसकी बेटी को जनक अपने साथ भगा ले गया. पिता का कहना है कि उसकी बेटी ने उसे व उसकी मां को कुछ नहीं बताया था. वह बालिग है. ऐसे में उसे भागने से पहले अपनी मां को बताना चाहिए था. पिता का कहना है उसे बस अपनी बेटी के हाल का पता चल जाए. आगे वह जहां भी रहना चाहती, रह सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details