शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बामोरकला थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने हादसा हो गया. हादसे में दस वर्षीय बालिका की मौत हुई है. बामोरकला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. नीलम अहिरवार अपने घर से खेत पर कचड़ा भरने गया हुआ था. नीलम के साथ कुछ बच्चे जिद करके उसके साथ दुकान पर बिस्किट लाने की कह कर साथ चले गए थे.
चालक ने ट्रैक्टर लापरवाही से चलाया :खेत से घर लौटते वक्त चाचा नीलम अहिरवार लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहा था. इसी दौरान एक बालिका ट्रैक्टर के मटकाट पर बैठी थी. बालिका के पैर से ट्रैक्टर की लिफ्ट का बटन दब गया और लिफ्ट फंस गई जिससे खनियांधाना-बामौरकलाँ रोड़ पर स्थित सिलावन मंदिर के पास ट्रैक्टर ट्राली पलट गई.