मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri:पत्थर से भरे ट्रक के ब्रेक फेल होने से हादसा,1 मजदूर की मौत,12 घायल,3 गंभीर - पत्थर से भरे ट्रक के ब्रेक फेल होने से हादसा

शिवपुरी जिले में पत्थर से भरे ट्रक के ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया ट्रक पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर मजदूर घायल हो गए. तीन गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया.

MP Shivpuri Truck accident
पत्थर से भरे ट्रक के ब्रेक फेल होने से हादसा,1 मजदूर की मौत,12 घायल

By

Published : May 25, 2023, 10:51 AM IST

शिवपुरी। जिले के बम्हारी थानांतर्गत बम्हारी खदान पर बुधवार की देर शाम पत्थर से भरा एक ट्रक ब्रेक फेल होने से पलट गया. हादसे में ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर मजदूर घायल हो गए. गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है. पुलिस के अनुसार बम्हारी खदान से पत्थर से भरा ट्रक सुभाषपुरा की ओर आ रहा था. खदान से ऊपर चढ़ते समय ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और ट्रक वापस खदान में जाकर पलट गया.

उपचार के दौरान मौत :इस हादसे में पत्थरों की चपेट में आने के कारण ट्रक में सवार मजदूर कमलेश बघेल,लक्ष्मण गुर्जर,राकेश प्रजापति,लाखन परिहार, मुकेश प्रजापति, मंगल परिहार,सुरेंद्र सिंह सिकरवार,बारेलाल प्रजापति,घनश्याम प्रजापति,रामसेवक प्रजापति,महेंद्र परिहार,कल्लूराम बघेल,दीपक प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी लाया गया. मेडिकल कॉलेज में दीपक प्रजापति की उपचार के दौरान मौत हो गई.

  1. पन्ना में यात्री बस और बुलेरो की टक्कर, 1 की मौत 12 से ज्यादा घायल
  2. शिवपुरी में अलग-अलग हादसे में ड्राइवर सहित 3 लोग घायल

छतरपुर में 150 पेड़ जलकर खाक :छतरपुर जिले के नौगांव शहर की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के घिसल्ली गांव में नरवाई जलाने के लिए लगाई आग ने कहर बरपा दिया. आंधी चलने के कारण नरवाई की आग से बगल में खेतों में 150 से अधिक आम, जामुन, कटहल, अमरूद सहित अन्य फलदार वृक्षों एवं खेतों में रखी 10 ट्रॉली लकड़ी, 5 ट्रॉली बांस सहित अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गया. घिसल्ली गांव के शिवगोपाल पटेरिया, श्रीपत राजपूत, सुरेंद्र द्विवेदी ,गोविंददास द्विवेदी सहित कई किसानों के खेतों में लगे आम, केला, कटहल,जामुन, अमरूद के वृक्ष जलकर राख हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details