मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri: स्टेयरिंग फेल होने से बस बिजली पोल से टकराई, किसी यात्री को चोट नहीं - किसी यात्री को चोट नहीं

शिवपुरी जिले में एक बस हादसे का शिकार हो गई. हालांकि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. यात्रियों को अन्य वाहन से गंतव्य तक भेजा गया.

MP Shivpur Bus collided electric pole
स्टेरिंग फेल फेल होने से बस बिजली पोल से टकराई

By

Published : Mar 15, 2023, 10:44 AM IST

शिवपुरी।जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने बाले धंधेरा मोड़ पर यात्रियों से भरी यादव बस हादसे का शिकार हो गई. यात्रियों के अनुसार बस की स्टेयरिंग फेल होने से यह हादसा घटित हुआ है. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी सवारी को कोई चोट नहीं आई. हादसा होते ही यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद सभी सवारियां अन्य सवारी वाहन की मदद से अन्य गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो गईं.

यात्रियों में मची चीख-पुकार :यादव ट्रैवल्स की बस प्रतिदिन अकाझिरी से गुना जाती है. इसी क्रम में बुधवार सुबह 8 बजे ले लगभग अकाझिरी से सवारियों से भरकर यादव ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP33P1586 गुना की ओर निकली. जब बस धंधेरा मोड़ से होकर गुजर रही थी तभी बस की स्टेयरिंग फेल हो गई. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े खजूर के पेड़ और बिजली के खंभे से जा टकराई. इस दौरान बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई. गनीमत रही कि किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है.

ये खबरें भी पढ़ें..

कुशल रही कि बिजली सप्लाई बंद थी :जानकारी के अनुसार जिस समय बस हादसे का शिकार होते हुए बिजली की खंभे से टकराई, उस समय बिजली सप्लाई बंद थी. ऐसे में अगर 33 केवीए की बिजली की तारों में करंट दौड़ रहा होता तो बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी. फिलहाल बस हादसे का शिकार होने के कारण स्टेयरिंग का फेल होना बताया गया है. इस पूरे मामले में रन्नौद थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी का कहना है कि सवारियों के अनुसार बस की स्टेयरिंग फेल होने के चलते यह हादसा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details