शिवपुरी।जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने बाले धंधेरा मोड़ पर यात्रियों से भरी यादव बस हादसे का शिकार हो गई. यात्रियों के अनुसार बस की स्टेयरिंग फेल होने से यह हादसा घटित हुआ है. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी सवारी को कोई चोट नहीं आई. हादसा होते ही यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद सभी सवारियां अन्य सवारी वाहन की मदद से अन्य गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो गईं.
यात्रियों में मची चीख-पुकार :यादव ट्रैवल्स की बस प्रतिदिन अकाझिरी से गुना जाती है. इसी क्रम में बुधवार सुबह 8 बजे ले लगभग अकाझिरी से सवारियों से भरकर यादव ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP33P1586 गुना की ओर निकली. जब बस धंधेरा मोड़ से होकर गुजर रही थी तभी बस की स्टेयरिंग फेल हो गई. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े खजूर के पेड़ और बिजली के खंभे से जा टकराई. इस दौरान बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई. गनीमत रही कि किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है.