सिंगरौली/शिवपुरी।एमपी के दो जिलों में 4 सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोग घायल हो गए हैं. सिंगरौली जिले के बस स्टैंड जयंत के पास बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र में मंगलवार को जयंत बैढ़न मुख्य मार्ग पर गलत दिशा से आ रही बाइक, ट्रैक्टर की चपेट में आ गई. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, बाइक पर बैठी महिला भी घायल हुई है. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे का शिकार हुआ एक परिवार:शिवपुरी के कोलारस अनुविभाग क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन हाईवे पर महज 2 घंटे में तीन सड़क हादसे हुए. इसमें दो बच्चों सहित 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहला हादसा लुकवासा क्षेत्र के कुल्हाड़ी गांव के पास फोरलेन हाईवे पर हुआ, यहां इंदौर से दिल्ली की तरफ जा रही एक कार के सामने कुत्ता आ जाने से कार चालक का संतुलन बिगड़ गया. कार सड़क किनारे नीचे उतर कर खेत में जाकर पलट गई. हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं.