मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर पलटी, 1 की मौत 3 घायल - गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर हादसा

शिवपुरी में सड़क हादसे में कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 1 युवक की मौत हो गई, वहीं 3 कार सवार घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि सभी कार सवार नोएडा से उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने आ रहे थे.

shivpuri car overturned 1 died
गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर हादसा

By

Published : Apr 15, 2023, 8:45 AM IST

शिवपुरी।बदरवास थाना क्षेत्र में एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गया, जहां गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित ग्राम ईश्वरी पर नोएडा से उज्जैन जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हुए हैं. हादसे के बाद 3 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. ये सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और महाकाल लोक के दर्शन करने के लिए जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया.

सड़क हादसे में 1 की मौत 3 घायल: ईश्वरी गांव के पास शुक्रवार की शाम एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, इसमें 4 लोग सवार थे. हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सड़क हादसे की जानकारी राहगीरों ने बदरवास पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए बदरवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान अभिषेक कटारा(25) निवासी मथुरा की उपचार के दौरान मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हर्ष निवासी प्रतापगढ़ , हिमांशु निवासी प्रतापगढ़, रत्नाकर निवासी नोयडा, को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे से जुड़ी कुछ अन्य खबरें देखें

पुलिस ने घरवालों को दी जानकारी: हादसे के बाद बदरवास पुलिस ने घायल कार सवारों से उनके परिजनों के नंबर लेकर उन्हें इस हादसे की जानकारी दे दी है गई. सड़क हादसे में घायल कार सवारों ने पुलिस को बताया कि "हम नोएडा से उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और ये हादसा हो गया." फिलहाल बदरवास पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details