मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में नहीं थम रही रेप की घटनाएं, जबलपुर में महिला प्रोफेसर से दुष्कर्म, शिवपुरी में बाप बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार - शिवपुरी में पिता ने नाबालिग बेटी से किया रेप

जबलपुर से एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर को शादी का झांसा देकर एक जालसाज ने 14 लाख रुपए ठगे. आरोपी ने महिला प्रोफेसर के साथ कई बार रेप भी किया. वहीं, शिवपुरी से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बाप ने 20 दिनों तक नाबालिग बेटी को अपने हवस का शिकार बनाया. दोनों ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (Jabalpur female professor rape by fraud)(Jabalpur female professor rape)(father rape minor daughter in Shivpuri)

jabalpur female professor rape by fraud
जबलपुर की महिला प्रोफेसर से धोखाधड़ी कर दुष्कर्म

By

Published : Oct 31, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 6:16 PM IST

जबलपुर/शिवपुरी।जबलपुर से एक ठगी का मामला सामने आया है, जहां एकमहिला असिस्टेंट प्रोफेसर से 14 लाख रुपए की ठगी हुई थी. पुलिस ने आरोपी को एक वॉयस सैंपल और केवाईसी के आधार पर गिरफ्तार किया है (jabalpur female professor rape by fraud). वहीं, शिवपुरी से बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला भी सामने आया है, जहां एक पिता नाबालिग बेटी को 20 दिनों तक अपने हवस का शिकार बनाता रहा था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (shivpuri father rape daughter)

जबलपुर की महिला प्रोफेसर से धोखाधड़ी कर दुष्कर्म

शादी का झांसा देकर ठगे 14 लाख रुपए:जबलपुर का ये मामला एक कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ दुष्कर्म और 14 लाख रुपए की ठगी से जुड़ा हुआ है. पुलिस के मुताबिक जबलपुर निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह उमरिया जिले में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर है. कुछ महीने पहले उसने शादी के लिए अखबार में विज्ञापन दिया था, जिसे देखकर मैहर के रहने वाले एक जालसाज ने महिला से संपर्क किया और उनसे शादी की इच्छा जताई. जालसाज ने खुद को सेना में पदाधिकारी और डेढ़ लाख रुपए का वेतन बताकर महिला के साथ ठगी की थी. महिला जालसाज सुशील मौर्य के झांसे में आ गई और उसके बुलावे पर कई बार शहर के पारस होटल में भी मिलने गई, जहां आरोपी ने महिला प्रोफेसर के साथ कई बार दैहिक शोषण भी किया.(jabalpur female professor rape)

वॉइस सैंपल ट्रेस कर आरोपी को किया गिरफ्तार:इस बीच आरोपी ने जबलपुर के तिलहरी इलाके में मकान लेने का हवाला देकर महिला से 14 लाख की मांग की. ये रकम महिला ने आरटीजीएस के जरिए जालसाज के खाते में ट्रांसफर करवा दिए. इसके बाद से आरोपी ने महिला से संपर्क करना छोड़ दिया. यहां तक की उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था. महिला ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई. इसके बाद जबलपुर की लॉर्डगंज थाना पुलिस ने सिर्फ आवाज के आधार पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के पास न तो आरोपी का पता था और न ही कोई फोटो थी. पुलिस ने वॉइस सैंपल को ट्रेस करके आरोपी को पकड़ने का रास्ता निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया. (mp rape case)

शिवपुरी में पिता ने नाबालिग बेटी से किया रेप

Guna Gang Rape आरोपियों के मकानों पर चला बुलडोजर, एक दिन पहले किया था नोटिस चस्पा

बाप बना हैवान:शिवपुरी जिले के एक गांव में बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां खनियांधाना क्षेत्र के भोडन गांव में पिता के साथ मजदूरी करने आई एक 12 साल की नाबालिग के साथ पिता ने नींद की गोलियां खिलाकर करीब 20 दिनों तक दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी मां को फोन पर दी. पीड़िता की मां बीमार रहती है जिस कारण वह अपने मायके में रह रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही नाबालिग की मां और मौसी ने आरोपी पिता के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने नाबालिग पीड़िता की रिपोर्ट पर पिता के विरुद्ध दुष्कर्म पोस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (father rape minor daughter in shivpuri)

Last Updated : Oct 31, 2022, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details