मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP People Stuck In Heavy Rain: उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश का कहर, MP के कई यात्री फंसे, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार - शिवपुरी के 12 लोग लेह में फंसे

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आसमानी कहर देखने मिल रहा है. बारिश और लैंड स्लाइड में होने के चलते एमपी के कई यात्री यहां फंसे हुए हैं.

MP many people stuck
एमपी के कई यात्री फंसे

By

Published : Jul 12, 2023, 9:04 PM IST

एमपी के कई यात्री फंसे

शिवपुरी। उत्तराखंड-हिमाचल और दिल्ली में बारिश कहर बरपा रही है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जहां लगातार भारी बारिश हो रही है. जगह-जगह से लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. जिसके चलते कई सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं, तो वहीं दिल्ली में युमना खतरे से ऊपर बह रही है. ऐसे में एमपी के कई यात्री इन राज्यों में फंसे हुए हैं. जो एमपी सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. ऐसे ही अमरनाथ यात्रा पर गए शिवपुरी के पूर्व जनपद अध्यक्ष, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सहित 12 यात्री फंस गए हैं. वहीं इंदौर, खंडवा और सिवनी के भी कई लोग फंसे हुए हैं.

शिवपुरी के फंसे 12 यात्री: दरअसल, शिवपुरी से 12 यात्री अमरनाथ यात्रा पर गए हुए थे. जो यात्रा पूरी कर सड़क मार्ग वापस शिवपुरी लौट रहे थे. तभी रास्ते में लेह-मनाली बॉर्डर सरचु टॉप बरालचाला के पास 15 हजार फुट पर बर्फबारी और लैंड स्लाइड होने से रास्ता बंद हो जाने से फंस गए. ये सभी यात्री तीन दिन से फंसे हुए हैं. सभी यात्री जिस ढाबा से राशन ले रहे थे, उसका भी राशन खत्म होने लगा है. यात्री मनाली से 180 किमी पहले फंसे है. मनाली में भी अधिक बारिश होने से कई सड़क टूट गई है और कई पुल बह गए हैं. लेह तरफ वापस जाने वाला रास्ता भी बर्फबारी होने से रुक गया है.

शिवपुरी के 12 यात्री लेह मनाली बार्डर पर फंसे

सिंधिया से लगाई मदद की गुहार: पीआरओ का कहना है की "अभी 4 दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. लगातार हो रही बारिश से परेशानी और बढ़ती जा रही है. वहीं फंसे हुए यात्रियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और शासन प्रशासन से मदद की मांग की है. यात्रियों के परिजनों ने भी केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ सिंधिया से मदद की अपील की है.

खंडवा के दो युवक उत्तराखंड में फंसे: वहीं खंडवा से भी कुछ युवक हिमाचल प्रदेश में मौजूद खंड महादेव के दर्शन करने गए थे. वे भी इस आपदा में वहां फंस गए हैं. जिनमें से एक योगेश जोशी नाम के युवक ने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है. योगेश और उसका दोस्त दोस्त वीरेंद्र चंदेल काफी डरे हुए हैं. योगेश ने बताया कि एक दिन पहले तक सब ठीक था, लेकिन बाद में अचानक मौसम बदला और चारों तरफ तबाही का मंजर देखने मिला.

यहां पढ़ें...

सिवनी के 2 कपल मनाली में फंसे: इसके अलावा सिवनी के दो कपल भी मनाली में फंसे हुए हैं. यह दोनों नवविवाहित जोडे मनाली घूमने गए थे. जहां तेज बारिश के चलते वे फंस गए. दोनों कपल का घरवालों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उनके परिजनों ने भी सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

इंदौर और भोपाल के कई यात्री भी फंसे: इंदौर से करीब 16 लोग 5 जुलाई को उत्तराखंड के लिए निकले थे. जहां हर की पौड़ी के बाद किसी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे, लेकिन बारिश के कहर में वे भी फंसे हुए हैं. इनमें से एक महिला की तो मौत भी हो गई है.

देवास के एक युवक की मौत, दो घायल:इसी तरह देवास से तीन युवक उत्तराखंड गए हुए थे. जहां अंशुल की तो मौत हो गई. जबकि दो घायल हैं. परिजनों के मुताबिक अंशुल गंगौत्री के दर्शन करने गया था, साथ ही उसने केदरनाथ जाने की भी बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details