खरगोन। जहां एक ओर मध्यप्रदेश सरकार विकास यात्रा निकाल कर विकास का डिंडोरा पिट रही है, वहीं दूसरी ओर आजादी के 70 सल बाद भी आज लोग अपनी मूलभुत सुविधाओं से वांछित है. ऐसे ही खरगोन जिले में गोगावां तहसील के ग्राम रेटवा में 4 किलोमीटर की ऊबड़-खाबड़ सड़क लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रही हैं, ग्रामीण विगत 15 साल से समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में अब ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है और आगामी समय में होने वाले चुनावों में मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी.
परेशानी से जूझ रहे हैं ग्रामीण:बताया जा रहा हैं कि मार्ग पर गड्ढे होने से राहगीरों को परेशानी से जूझना पड़ता हैं और गर्भवती महिलाओं को आने जाने मे समस्या होती है. शासन प्रशासन को समस्या से अवगत कराने के वाबजूद समस्या का निराकरण नहीं हुआ है, ऐसे में अब ग्रामीण ने सरकार के खिलाफ हो गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि"2 हजार आबादी वाले इस क्षेत्र के रहवासी सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं."