मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री बनने की दौड़ में कोलारस विधायक महेन्द्र सिंह यादव, कार्यकर्ताओं के मुलाकात करने पर सिंधिया ने ये कहा

Kolaras MLA in race of minister: शिवपुरी की कोलारस विधानसभा सीट से पचास हजार से ज्यादा वोटों से जीतने वाले महेन्द्र सिंह यादव को मंत्री बनाने के कयास लगाए जा रहे हैं.कार्यकर्ताओं ने भी इसी बात को लेकर सिंधिया से मुलाकात की.

MP News
कोलारस विधायक महेन्द्र सिंह यादव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 5:32 PM IST

शिवपुरी। एमपी में भले ही अभी तक सीएम के नाम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन ज्यादा वोटों से जीतने वाले विधायक और कई बार से लगातार चुने जा रहे विधायक मंत्री बनने का सपना जरूर संजोय हैं. ऐसे में शिवपुरी जिले के कोलारस से विधायक महेन्द्र सिंह यादव का भी नाम सामने आ रहा है.

क्या कल हो पाएगा सीएम के नाम का ऐलान: कयास लगाए जा रहे हैं कल सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के तीन पर्यवेक्षक सुबह 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे, जहां भाजपा कार्यालय में शाम 4 बजे या शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. इस विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा. ऐसा बताया जा रहा है कि 13 या 14 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है, दौरान मुख्यमंत्री के साथ लगभग दो दर्जन मंत्री भी शपथ ले सकते हैं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिंधिया से की मुलाकात

सिंधिया से की मुलाकात: शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से सबसे अधिक मतों से जीतने वाले महेंद्र सिंह यादव के समर्थक दिल्ली पहुंचे. यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से महेंद्र सिंह यादव को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की मांग को लेकर मुलाकात की. बता दें कि कोलारस विधानसभा से तीन बार विधायक रहे स्वर्गीय पूरन सिंह बेड़िया को 1998 में दिग्विजय सिंह की सरकार में मंत्री मंडल में शामिल कर उनको शिक्षा मंत्री बनाया गया था. तब से अब तक 25 साल से मंत्रिमंडल में जगह नही मिली है.

ये भी पढ़ें:

कार्यकर्ताओं को दिया आश्वासन:मध्य प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भाजपा को चंबल संभाग में 2018 की तुलना में 2023 में दोगुनी से अधिक सीट मिली हैं. शिवपुरी जिले की 5 में चार सीट बीजेपी के खाते में है. इधर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी कार्यकर्ताओं को मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि आपकी इस मांग को भी पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details