शिवपुरी। शिवपुरी की नरवर तहसील में चुनावी रंजिश में चार लोगों की हत्या के बाद प्रदेश भर में समाज विशेष के साथ करणी सेना भी उग्र नजर आ रही है. आरोपियों पर कार्रवाई और पीड़ितों को मुआवजे की मांग को लेकर शासन और प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है.
क्या हुआ था मतदान की रात:जिले के चकरामपुर गांव में मतदान की रात हुए दो पक्षों के खूनी संघर्ष में चार लोगों की ज़िंदा जलने से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से ही दोनों समाजों के बीच तनाव गहराता जा रहा है. करणी सेना ने तो 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
किस पर है आरोप:करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया ने भिंड में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चकरामपुर गांव में भदौरिया समाज का एक मात्र घर था और पीड़ित मुन्ना भदौरिया को बीजेपी ने एजेंट बनाया था लेकिन चुनाव के बाद रंजिशन उन्हें ज़िंदा जलाकर मार दिया गया. ये सब पोहरी से कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कुशवाह के इशारे पर किया गया. इतना ही नहीं उनका कहना है कि इस वारदात के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई उन पर नहीं की है.