अशोकनगर।फैन हो तो, ऐसा...शिवपुरी जिले के रहने वाले रूपेश अवस्थी इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. मामला सिंधिया की फैन फॉलोउिंग से जुड़ा हुआ है. इन्होंने पिछले लोकसभा में सिंधिया की जीत की कामना करते हुए, संकल्प लिया था कि अगर वे जीत जाते हैं, तो शर्ट और चप्पल पहनना छोड़ देंगे. लेकिन वे चुनाव हार गए. लेकिन इस बार इन्होंने फिर संकल्प दोहराया है. युवक ने सिंधिया का इतना बड़ा फैन है कि उसने अपने सीने पर ज्योतिरादित्य की तस्वीर बनवाई हुई है. उनका कहना है कि मेरे दिल के पास सदैव सिंधिया जी रहते हैं.
शख्स ने सीने पर बनाया टैटू:अशोकनगर पहुंचे सिंधिया के साथ सीने पर सिंधिया का टैटू छपाया हुआ. एक शख्स नजर आया, जब हमने उनसे पूछा कि तो उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में महाराज की जीत के लिए अर्धनग्न और चप्पल छोड़ने का निर्णय लिया था. महाराज के हार जाने के बाद इस संकल्प को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 तक के लिए जारी रखा. ताकि, जब हमारे नेता सिंधिया आगामी सांसद का चुनाव जीतेंगे. तब ही में अपनी शर्ट और चप्पलों को पहनूंगा. नेता के प्रति इस तरह की भक्ति लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.