मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Scindia Die Heart Fan: सिंधिया का जबरा फैन, नहीं देखी होगी ऐसी दिवानगी, चार साल से नहीं पहनी टीशर्ट, ये है वजह - एमपी की ताजा खबर

आज हम शिवपुरी के ऐसे शख्स से मिलाएंगे, जो सिंधिया के डाई हार्ड फैन हैं. उन्होंने अपने सीने पर सिंधिया का टैटू का गुदवा रखा है. ऐसे ईटीवी भारत ने उनसे बात की और इस दिवानगी का मतलब पूछा. जानें, उन्होंने क्या बताया.

Scindia Die Heart Fan
सिंधिया का जबरा फैन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 2:07 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 2:34 PM IST

शिवपुरी के शख्स ने गुदवाया ज्योतिरादित्य सिंधिया

अशोकनगर।फैन हो तो, ऐसा...शिवपुरी जिले के रहने वाले रूपेश अवस्थी इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. मामला सिंधिया की फैन फॉलोउिंग से जुड़ा हुआ है. इन्होंने पिछले लोकसभा में सिंधिया की जीत की कामना करते हुए, संकल्प लिया था कि अगर वे जीत जाते हैं, तो शर्ट और चप्पल पहनना छोड़ देंगे. लेकिन वे चुनाव हार गए. लेकिन इस बार इन्होंने फिर संकल्प दोहराया है. युवक ने सिंधिया का इतना बड़ा फैन है कि उसने अपने सीने पर ज्योतिरादित्य की तस्वीर बनवाई हुई है. उनका कहना है कि मेरे दिल के पास सदैव सिंधिया जी रहते हैं.

शख्स ने सीने पर बनाया टैटू:अशोकनगर पहुंचे सिंधिया के साथ सीने पर सिंधिया का टैटू छपाया हुआ. एक शख्स नजर आया, जब हमने उनसे पूछा कि तो उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में महाराज की जीत के लिए अर्धनग्न और चप्पल छोड़ने का निर्णय लिया था. महाराज के हार जाने के बाद इस संकल्प को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 तक के लिए जारी रखा. ताकि, जब हमारे नेता सिंधिया आगामी सांसद का चुनाव जीतेंगे. तब ही में अपनी शर्ट और चप्पलों को पहनूंगा. नेता के प्रति इस तरह की भक्ति लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़ें...

सिंधिया की हर सभा मे मौजूद:रूपेश अवस्थी ने बताया कि वह सिंधिया की प्रत्येक सभा में शामिल होता है. जहां बगैर शर्ट और चप्पल के देखकर लोग मुझसे सवाल भी करते हैं. लेकिन मुझे बुरा नहीं लगता, क्योंकि मेरे लिए जो कुछ भी हैं वह ज्योतिरादित्य सिंधिया जी हैं. आगामी चुनाव में सांसद बनने के बाद में शर्ट और चप्पलों को पहनना शुरू कर दूंगा, लेकिन तब तक मेरा यह संकल्प अटल रहेगा.

Last Updated : Oct 29, 2023, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details