मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोलारस में धार्मिक स्थलों से दो दर्जन से ज्यादा लाउड स्पीकर हटाए, भोपाल में डीजे जब्त - भोपाल में डीजे जब्त

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का काम तेज हो गया है. शिवपुरी जिले के कोलारस में दो दर्जन मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए. उधर, भोपाल में तेज आवाज में डीजे बजाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

loudspeakers removed from religious places
कोलारस में धार्मिक स्थलों से दो दर्जन से ज्यादा लाउड स्पीकर हटाए

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 1:20 PM IST

कोलारस में धार्मिक स्थलों से दो दर्जन से ज्यादा लाउड स्पीकर हटाए

भोपाल/शिवपुरी।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तेज ध्वनि विस्तारक यंत्रों और लाउडस्पीकर पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने धर्म गुरुओं की बैठक, शांति समिति की बैठक कर विभिन्न क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए. कोलारस में पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक बुलाई गई. इसमें सभी धर्म गुरुओं के साथ-साथ प्रबुद्धजनों को बुलाया गया. बैठक में लाउडस्पीकर हटाने पर सभी के द्वारा सहमति दी गई.

कोलारस में कार्रवाई :इसी क्रम में पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में कोलारस कस्बे के धर्मशाला हनुमान मंदिर, रामेश्वर धाम मंदिर, रामजानकी मंदिर, तान्नाटेदार हनुमान जी मंदिर के अतिरिक्त सदर बाजार की जामा मस्जिद, जगतपुर की मस्जिद करीब 15 मंदिर मस्जिदों में से लाउडस्पीकर सहमति के साथ हटा लिए गए. इसी के साथ रन्नौद कस्बे में भी सदर बाजार की शाही जामा मस्जिद, शेख मोहल्ल्ला रजा जामा मस्जिद सहित आधा दर्जन मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाये गए.

ALSO READ:

भोपाल में डीजे जब्त :इधर, राजधानी भोपाल में ऐशबाग थाना क्षेत्र में डीजे के खिलाफ पहली कार्रवाई की गई. ऐशबाग पुलिस ने साउंड सिस्टम और मोबाइल फोन जब्त किया है. तेज आवाज में डीजे बजाने वाला व्यक्ति मौके से गायब हो गया. इस मामले में पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति काफी तेजी से साउंड सिस्टम को बजा रहा है. ऐशबाग थाना प्रभारी आशीष सप्रे के अनुसार मंदिर और मस्जिदों में तेज आवाज के लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details