शिवपुरी/छिंदवाड़ा/नर्मदापुरम ।कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अनाज मंडी के सामने सीएम ड्यूटी में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने एक किसान की ट्रैक्टर पर मारपीट कर दी. इसके बाद उसे ट्रैक्टर से उतारकर भी पीटा गया. पुलिस वाहन में बिठाकर किसान को थाने ले गए. इस बारे में मीडिया की ओर से पक्ष जानने के लिए कोलारस टीआई को कई बार फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन अटैंड नहीं किया. घटना गुरुवार की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आए. दोपहर के समय सीएम के आने से पहले जब मानीपुरा में निवासरत किसान परिवार अपने ट्रैक्टर में सवार होकर वहां से गुजर रहा था तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसका ट्रैक्टर रुकवाकर मारपीट की.
महिलाओं ने बताई आपबीती :ट्रैक्टर ट्राली में सवार महिलाएं पुलिस से हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती रहीं लेकिन पुलिसकर्मियों ने एक नहीं सुनी. ट्राली में बैठी महिला फूलबाई ने बताया कि वह ग्राम अनंतपुर में अपनी ननद के यहां गई थी. वहां से लौटते समय जैसे ही हम मानीपुरा पर पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और ट्रैक्टर ट्राली साइड से लगाने को कहा. ट्रैक्टर ट्राली को साइड से लगा ही रहा था तभी एक आरक्षक ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और युवक को पीटते हुए थाने ले गए. इसके बाद महिलाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए गईं लेकिन नहीं मिल सकीं.
जनपद सदस्य को मारा थप्पड़ :छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा सीट से गोंडवाना गणतंत्र और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी का जनपद सदस्य को चांटा मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, प्रत्याशी जनपद सदस्य को गोंडवाना का गमछा पहनकर बीजेपी के लिए वोट मांगने पर गुस्सा होकर चांटा मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. छिंदी जनपद पंचायत के सदस्य भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मोनिका बट्टी के लिए वोट मांग रहे थे लेकिन उनके गले में पीला गमछा था. पीला गमछा गोंडवाना की पहचान माना जाता है. इसी को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी देवरावेन भलावी ने उनसे कहा कि बीजेपी के लिए वोट मांगना है तो वे गोंडवाना का गमछा ना लगाएं. इसी पर बहस हुई. जिसके बाद प्रत्याशी देवरावेन भलावी ने जनपद सदस्य को भारी भीड़ के बीच में गाल में चांटा मार दिया.