शिवपुरी।जिले में नगरीय निकाय के चुनाव में हुए मतदान के बाद चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिसमें प्रत्याशियों की जीत के बाद अब नगर परिषद अध्यक्ष के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो चुकी है. इसी बीच शिवपुरी जिले की नगर परिषद रन्नौद के वार्ड क्रमांक 2 से विजय हुए भाजपा पार्षद चुनाव परिणाम वाले दिन से लापता है, जिसके बाद अब परिजनों का कहना है कि "कुछ लोग उसे घर पर आकर अगवा कर ले गए हैं." फिलहाल अब लापता पार्षद के पिता ने कोलारस एसडीओपी के पास मामले की जांच के लिए अर्जी लगाई है.
ऐसे किया पार्षद का अपहरण: दशरथ परिहार पुत्र कमल सिंह परिहार निवासी डगपिपरी थाना रन्नौद का कहना है कि "17 जुलाई को चुनाव परिणाम घोषित हुए था, जिसमें मेरा बेटा नगर परिषद रन्नौद के वार्ड क्रमांक 2 से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुना गया था. दिन भर लोग उसे बधाइयां देने घर आ रहे थे, वह शाम को मंदिर पर अपनी जीत की खुशी में प्रसाद चढ़ाने भी गया हुआ था, जिसके बाद वह रात में घर वापस आ गया. इसी दौरान रात के तकरीबन 1:00 बजे 4 गाड़ियों में भरकर लोग आए, जिन्होंने पहले दरवाजा खटखटाया. जब मैं और बेटा रणवीर बाहर निकले तो उन लोगों ने जबरदस्ती करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी में बिठा लिया और उसे अपने साथ ले गए.