शिवपुरी। जिले के बैराड़ नगर के सरकारी अस्पताल के सामने स्थित शराब की दुकान में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई, अचानक शराब की दुकान में से धुआं उठता देख शराब कंपनी के कर्मचारियों सहित आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आगजनी की सूचना तुरंत नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची नगर परिषद की दमकल विभाग की टीम ने फायर बिग्रेड और 3 प्राइवेट टैंकरों से पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की सूचना मिलने के बाद बैराड़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.
हजारों रुपए का सामान जलकर राख:आगजनी की इस घटना से शराब कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, शराब की दुकान में रखे बियर के कार्टून फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गया है. फिलहाल मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.