मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Lightning In Shivpuri: खेत में काम करते समय गिरी आकाशीय बिजली, 3 मजदूरों की मौत, 1 घायल - शिवपुरी में गिरी आकाशीय बिजली

एमपी के शिवपुरी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि एक मजदूर घायल है. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

Lightning In Shivpuri
आकाशीय बिजली

By

Published : Jul 11, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 5:51 PM IST

परिजन का बयान

शिवपुरी।जिले में मंगलवार सुबह से हो रही बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम करते समय तीन मजदूरों की मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया है. आपकों बता दें ये तीन मजदूरों की मौत दो अलग-अलग मामलों में हुई है. दो अलग खेतों में काम करते वक्त आकाशीय बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

तीन मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, दो की मौत: जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के टीला-कला गांव में चौहान कृषि फार्म हाउस के खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई. खेत में काम कर रहे संजय आदिवासी उम्र 35 वर्ष, जसवंत आदिवासी उम्र 26 वर्ष, सनन केवट उम्र 17 वर्ष घायल हो गए. उसी फार्म हाऊस पर काम कर रहे मजदूरों ने तत्काल घटना की जानकारी खेत मालिक को दी. खेत मालिक अपने निजी वाहन से तीनों घायल मजदूरों को शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां जसमन और संजय की मौत हो गई. जबकि सनन का उपचार जारी है. वहीं परिजन के मुताबिक "घायल मजदूरों को लाने एंबुलेंस भी नहीं पहुंची, फिर उन्हें ट्रैक्टर से अस्पताल लेकर आना पड़ा. परिजन ने कहा नदी-नाले उफान पर होने के चलते एंबुलेंस नहीं आ सकी थी."

यहां पढ़ें...

परिजन का बयान

दूसरे मामले में भी मजदूर की मौत:वहीं दूसरे मामला घटना पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सालोदा गांव की है. यहां पर भी आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. दरअसल, खेत पर मूंगफली की गुड़ाई का काम करते समय राजेश जाटव उम्र 45 वर्ष के ऊपर तेज बारिश के बीच आकाशीय गिर गई. घायल मजदूर को परिजन तत्काल शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए मामले की जांच शरू कर दी है.

Last Updated : Jul 11, 2023, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details