शिवपुरी।जिले में मंगलवार सुबह से हो रही बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम करते समय तीन मजदूरों की मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया है. आपकों बता दें ये तीन मजदूरों की मौत दो अलग-अलग मामलों में हुई है. दो अलग खेतों में काम करते वक्त आकाशीय बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.
तीन मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, दो की मौत: जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के टीला-कला गांव में चौहान कृषि फार्म हाउस के खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई. खेत में काम कर रहे संजय आदिवासी उम्र 35 वर्ष, जसवंत आदिवासी उम्र 26 वर्ष, सनन केवट उम्र 17 वर्ष घायल हो गए. उसी फार्म हाऊस पर काम कर रहे मजदूरों ने तत्काल घटना की जानकारी खेत मालिक को दी. खेत मालिक अपने निजी वाहन से तीनों घायल मजदूरों को शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां जसमन और संजय की मौत हो गई. जबकि सनन का उपचार जारी है. वहीं परिजन के मुताबिक "घायल मजदूरों को लाने एंबुलेंस भी नहीं पहुंची, फिर उन्हें ट्रैक्टर से अस्पताल लेकर आना पड़ा. परिजन ने कहा नदी-नाले उफान पर होने के चलते एंबुलेंस नहीं आ सकी थी."