मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध गौ मांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, विरोध में उतरे हिन्दू संगठन का वन चौकी पर हंगामा - शिवपुरी ताजा खबर

झिरी ग्राम से दो युवकों को संदिग्ध गौ मांस के साथ वन अमले के दस्ते ने गिरफ्तार किया है, वहीं वन अमले के द्वारा संदिग्ध गौ मांस से साथ पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार कर शिवपुरी के वन चौकी लाया गया. (two accused arrested with beef in shivpuri)

two accused arrested with beef in shivpuri
संदिग्ध गौ मांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 13, 2022, 8:54 PM IST

शिवपुरी।झिरी ग्राम से दो युवकों को संदिग्ध गौ मांस के साथ वन अमले के दस्ते ने गिरफ्तार किया है, वहीं वन अमले के द्वारा संदिग्ध गौ मांस से साथ पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार कर शिवपुरी के वन चौकी लाया गया. मामले में हिंदू संगठन ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया है, फिलहाल बिगड़ते हालातों को देख वन विभाग के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर देहात थाना ले गई, जहां पुलिस द्वारा मांस की जांच होने के बाद ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है.(two accused arrested with beef in shivpuri)

संदिग्ध गौ मांस की खेप शिवपुरी आ रहे थे आरोपी
ग्राम झिरी में संदिग्ध मास के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि, वह गोपालपुर निवासी साकिर खान के कहने पर मांस की खेप शिवपुरी पहुंचाने निकले थे. शिवपुरी में यह मांस की खेप किसे सुपुर्द करनी थी, वह साविर खान शिवपुरी पहुंचने के बाद बताता. आरोपियों को सिर्फ पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में मांस को लेकर पहुंचना था, लेकिन इससे पहले पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है, मांस को भी दोनों आरोपियों से जब्त कर लिया है. मांस की जांच करवाई जाएगी, दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जानकारी लेनी बाकी है.

- विकास यादव, देहात थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details