मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माधव नेशनल पार्क में जल्द सुनाई देगी टाइगर की दहाड़, जनवरी में छोड़ी जाएगी नर-माद की जोड़ी - mp kp yadav visit shivpuri

बीजेपी सांसद डॉ. केपी यादव आज एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंचे (mp kp yadav visit shivpuri). जहां उन्होंने टाइगर प्रोजेक्ट की समीक्षा की. वहीं सांसद ने जनवरी तक नर व मादा टाइगर की जोड़ी को सबसे पहले नेशनल पार्क में छोड़ने की जानकारी भी दी. इस दौरान सांसद शहीद अमर शर्मा के घर भी पहुंचे, जहां उनके परिजनों को ढांढस बंधाया.

tiger release in madhav national park in january
माधव नेशनल पार्क में टाइगर की दहाड़

By

Published : Nov 13, 2022, 7:47 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 8:23 PM IST

शिवपुरी। जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए क्षेत्रीय सांसद डॉ केपी यादव(mp kp yadav visit shivpuri) ने माधव नेशनल पार्क स्थित सेलिंग क्लब में बैठक कर टाइगर प्रोजेक्ट की समीक्षा की. इस अवसर पर टाइगर लाने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति व अवसंरचनात्मक कार्यों की जानकारी ली. सहायक संचालक माधव नेशनल पार्क अनिल सोनी ने नक्शे के माध्यम से सांसद डॉ के पी यादव को माधव नेशनल पार्क में टाइगर प्रोजेक्ट के चल रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जनवरी में नर एवं मादा टाइगर जोड़ी को सबसे पहले नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा(tiger release in madhav national park in january).

शिवपुरी दौरे पर पहुंचे सांसद केपी यादव

माधव नेशनल को टाइगर रिजर्व बनाने की तैयारी: सांसद डॉ के पी यादव ने कहा कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए वह प्रतिबद्ध हैं. नेशनल पार्क में टाइगर आने से यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. साथ ही स्थानीय रोजगार में वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि पड़ोसी जिले श्योपुर के कूनो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीते बसाये गए हैं. जल्द ही माधव नेशनल पार्क में भी टाइगरों का पुनर्वास किया जाएगा. इस तरह से वन्य प्राणियों के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि माधव नेशनल पार्क में 1990-91 तक यहां काफी संख्या में टाइगर हुआ करते थे. अंतिम बार 1996 में यहां टाइगर देखा गया था. माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने की तैयारी भी की जा रही है, इसके लिए वन विभाग की ओर से टाइगर रिजर्व का प्रस्ताव भी तैयार कराया जा रहा है. इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

Cheetahs First Hunt बड़े बाड़े में छोड़े जाने के 24 घंटे के भीतर चीतों ने किया पहला शिकार, चीतल को बनाया आहार, पार्क प्रबंधन खुश

शहीद अमर शर्मा को अर्पित की श्रद्धांजलि: पिछले दिनों लद्दाख में तैनात शिवपुरी के वीर सपूत शहीद स्वर्गीय अमर शर्मा के घर सांसद डॉ के पी यादव पहुंचे (kp yadav tribute to martyr amar sharma). जहां उन्होंने उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद के परिजनों से भेंट की. इस दौरान शहीद के परिजन भावुक हो गए. सांसद डॉ के पी यादव ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए हिम्मत रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सब आपके साथ हैं. शहीद अमर शर्मा के परिवार की सरकार पूरी चिंता करेगी.

Last Updated : Nov 13, 2022, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details