शिवपुरी। गुना सांसद केपी यादव (MP KP Yadav) ने आवारा पशुओं के लिए अभयारण्य (Sanctuary for Stray Animals) स्थापित करने का मामला लोकसभा में उठाया. सदन में सांसद केपी यादव निरंतर किसानों के हितों में मामले उठाते रहे है. इसी क्रम में सांसद केपी यादव ने मांग की कि उनके संसदीय क्षेत्र में किसानों और आमजन को आवारा पशुओं से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में सदन कोई कार्रवाई करें.
किसानों की फसल खराब करते है मवेशी
सांसद केपी यादव ने कहा कि किसानों की लहलहाती फसल आवारा पशु नष्ट कर देते है. इसी के साथ सड़क पर आवारा पशुओं के कारण एक्सीडेंट की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. धार्मिक स्थलों पर भी दर्शनारथियों को पशुओं से खतरा बना रहता है. सांसद यादव ने सदन में मांग करते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में किसानों और आमजन की परेशानियों को दृष्टीगत रखते हुए गौ या वन्यजीव अभयारण्य स्थापित किया जाए. जिससे किसानों की फसल और आमजन की समस्या दूर हो और पशु भी सुरक्षित रह सके.
सांसद केपी यादव ने लोकसभा में उठाया खाद की कमी का मुद्दा, कहा-पहले डीएपी की कमी थी, अब यूरिया नहीं मिल रहा