शिवपुरी/श्योपुर।जिले में शुक्रवार को हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. सुबह से शुरू हुई बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा.पिछले 24 घंटों में यहां कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर चला, मौसम विभाग के अनुसार जिलेभर में पिछले 24 घंटे में 50 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों ने मुआवजे की मांग कर सिरसौद-चंदेरी रोड़ पर जाम लगाया. बारिश का हाल श्योपुर जिले में देखने मिला. जहां झमाझम बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है. बंजारा डैम ओवरफ्लो हो गया है. वही किसानों के खेतों में खड़ी धान की फसल खराब हो गई है. जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. MP Heavy Rain, heavy rain in sheopur, shivpuri river watar rise
किसानों ने लगाया जाम: शिवपुरी के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद कूनो नदी उफान पर आ गई.पोहरी में बिलौआ से छर्च जाने वाला रपटा तेज बारिश के चलते चढ़ गया. जिससे दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया. रात भर से हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है. किसानों ने सिरसौद-चंदेरी रोड़ पर जाम लगाया. वहीं किसानों के घरों में भी पानी भर गया, जिससे किसान अपने बच्चों व अपनी महिलायों के साथ रोड़ पर रहने को मजबूर हो गए हैं.
नदी पर बना रपटा बहा: तेज बारिश की वजह से उफान पर आई कूनो नदी की सहायक नदी पर बना बागलौन का रपटा पानी के तेज बहाव में बीच से बह गया. इस रपटे के बह जाने से आवागमन ठप हो गया. जिस कारण बागलोन, दौहा, हिनोतिया, छर्च, रेंघा सहित कई गांव के रास्ते पोहरी से कट गया. प्रशासन द्वारा यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जाने के कारण ग्रामीण जान जोखिम में डालकर छतिग्रस्त रपटे के ऊपर से आ जा रहे हैं, जबकि क्षतिग्रस्त रपटे के नीचे से बह रही नदी का बहाव अभी भी बहुत तेज है. जिस कारण यहां कभी भी कोई हादसा घटित हो सकता है.