मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Flood Water: खेत पर जाने के लिए घर से निकला युवक, नदी पार करते समय तेज बहाव पानी में बहा - शिवपुरी मौसम अपडेट

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के टामकी गांव में सुबह खेत पर रहा युवक पानी में बह गया. वह नदी पार कर खेत पर जा रहा था. नदी को पार करने के दौरान तेज बहाव में वह बह गया. (MP Heavy Rain) (Shivpuri flood water) (Shivpuri monsoon rain) (Shivpuri weather update)

Shivpuri Flood Water
नदी पार करते समय तेज बहाव पानी में बहा युवक

By

Published : Jul 28, 2022, 6:51 AM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के टामकी गांव में सुबह मोनू गुर्जर (20) अपने खेत पर जाने के लिए घर से निकला था. खेत नदी के दूसरे मुहाने पर था. इसके लिए वह नदी पार कर खेत पर जा रहा था. नदी को पार करने के दौरान तेज बहाव में वह बह गया. नदी के किनारे खड़े कुछ ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश शुरू की एसडीआरएफ को भी जिला मुख्यालय से बुलाया गया है. (MP Heavy Rain) (Shivpuri flood water) (Shivpuri monsoon rain) (Shivpuri weather update)

नदी पार करते समय तेज बहाव पानी में बहा युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details