शिवपुरी।मध्यप्रदेश में हो रही झमाझम बारिश की वजह से नदियां का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. शिवपुरी में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से भी यहां के नदी, तालाब और बांधों में पानी बढ़ गया है. इसकी वजह से प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. इसी क्रम में शिवपुरी में अटल सागर बांध (मड़ीखेड़ा बांध) के आज सुबह दो गेट खोले गए. मड़ीखेड़ा बांध में पानी की आवक बढ़ने की संभावना को देखते हुए बांध के गेट से सिंध नदी में लगभग 200 क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा है.
अटल सागर बांध के दो गेट खुले:अच्छी वर्षा के चलते बांध में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. पिछले तीन दिन से शिवपुरी और डैम कैचमेंट एरिए में लगातार रूक- रूक कर तेज वर्षा हो रही है. इससे अटल सागर डैम के कैचमेंट एरिया में पानी बढ़ने लगा है. इसी को देखते हुए आज अटल सागर बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं. अटल सागर बांध के कार्यपालन मंत्री मनोहर बरोटे ने जानकारी देते हुए बताया कि डैम में पानी की आवक बढ़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए आज सुबह 25 सेंटीमीटर दो गेटों को खोला गया है. अच्छी बारिश के चलते डैम में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है, अगर और अधिक वर्षा हुई तो डैम के और भी गेट खोले जाने की संभावना है.