शिवपुरी। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शिवपुरी पहुंचे. राज्यपाल का काफिला सर्किट हाउस पहुँचा, जहां कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सहित पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने राज्यपाल का स्वागत किया. इस मौके पर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. तय कार्यक्रम के अनुसार मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल शिवपुरी के सर्किट हाउस में आज रात्रि विश्राम करेंगे.
MP Governor in Shivpuri: राज्यपाल मंगू भाई पटेल का दो दिवसीय शिवपुरी दौरा, कई कार्यक्रमों के दौरान निरीक्षण व भूमिपूजन करेंगे - Mangu Bhai Patel in Shivpuri for two days
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल अपने दो दिवसीय दौरे पर आज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शिवपुरी पहुंचे. राज्यपाल अपने तय कार्यक्रम में स्कूल का निरीक्षण करेंगे, साथ ही हातोद के ग्रामीणों से चर्चा भी करेंगे. इसके साथ ही आंगनबाड़ी के नए भवन का भूमि पूजन कर तदोपरांत अशोकनगर मुंगावली के लिए रवाना होंगे.
सोमवार को ये रहेंगे कार्यक्रम: आज रात्रि शिवपुरी विश्राम के बाद 08 जुलाई को राज्यपाल मंगू भाई पटेल सुबह 09:30 बजे शिवपुरी से हातोद पंचायत के लिए रवाना होंगे. जहां वह देश की आजादी के प्रमुख योद्धा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय कर्नल जीएस ढिल्लों की समाधि पर पहुंच कर पुष्पांजलि श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके अतिरिक्त वह पौधारोपण कार्यक्रम, आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय स्कूल का निरीक्षण करेंगे. साथ ही हातोद के ग्रामीणों से चर्चा भी करेंगे, इसके साथ ही आंगनबाड़ी के नए भवन का भूमि पूजन भी करेंगे, तदोपरांत अशोकनगर मुंगावली के लिए रवाना होंगे.