शिवपुरी।मध्य प्रदेश की प्रथम विधानसभा के सदस्य रहे 104 वर्षीय लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना जी का बुधवार को उनके झांसी (उत्तर प्रदेश) स्थित निवास पर बीमारी के चलते निधन हो गया. लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना जी के निधन पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने दु:ख जताया है. शिवराज सिंह ने कहा कि गहोई वैश्य समाज के रत्न लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी 104 वर्ष की आयु तक सक्रिय एवं प्रेरणास्रोत रहे. संपूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि पिछोर में की जाएगी. शासन ने पिछोर में उनकी स्मृति में पार्क निर्मित कर प्रतिमा स्थापना का निर्णय लिया है. नन्ना जी के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.
पांच बार रहे विधायक, दो बार कैबिनेट मंत्री
नन्ना जी पिछोर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे.लक्ष्मी नारायण गुप्ता प्रदेश सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री भी रहे. उन्होंने सुंदर लाल पटवा सरकार में राजस्व मंत्री की भूमिका की निभाई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पिछले साल नवंबर के महीने में जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए जब भोपाल आए थे तब उन्होंने नन्नाजी से विशेष मुलाकात भी की थी.
नन्ना जी का सफरनामा