मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड ने तोड़ा घर! जानिए क्यों ससुरालियों ने महिला के मायके वालों को पीटा - रूम हीटर पर लड़ाई

Fight For Room Heater In MP: शिवपुरी में इस कड़कड़ाती ठंड ने दो परिवारों में विवाद करा दिया. लिहाजा पति और सास ने महिला और उसकी मां की पिटाई कर दी. पढ़िए क्या है मामला...

Fight For Room Heater In MP
कड़ाके की ठंड ने तोड़ा घर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 5:37 PM IST

शिवपुरी।देश के कई हिस्सों से लेकर एमपी में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. कड़कड़ाती ठंड ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है. लोगों का आम जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं अब तो यह ठंह लड़ाई की जड़ भी बनता जा रहा है. जी हां, हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं, बल्कि एमपी के शिवपुरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां दो परिवारों में जमकर मारपीट हो गई. मामला पुलिस थाने पहुंच गया. जहां पुलिस ने कई धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है.

रूम हीटर लाने पर पति-पत्नी में विवाद

जानकारी के मुताबिक एक दिन पूर्व नरेंद्र नगर की रहने वाली एक महिला ने अपने पति राजेंद्र बघेल को सर्दी से बचने के लिए बाजार से रूम हीटर खरीदकर लाने की बात कही थी. इसी बात से दोनों के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने अपने मायके वालों को फोन कर मायके वालों को बुला लिया था. बीते रोज महिला के पिता, मां और दो भाई महिला के ससुराल पहुंच गए. जहां मायके वालों ने बेवजह प्रीति को परेशान न करने की बात कही. इस पर महिला का पति और सास भड़क गए.

यहां पढ़ें...

पति और सास ने की महिला की पिटाई

पति और सास ने महिला की पिटाई कर दी. इस बीच महिला को बचाने आई उनकी मां को समधन ने पीट दिया. महिला की शिकायत पर फिजिकल थाना ने पति और सास के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं पीड़िता की सास की शिकायत पर बहू, उसकी मां-पिता और दोनों भाई के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. लिहाजा इस मामले में क्रास एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details