शिवपुरी।देश के कई हिस्सों से लेकर एमपी में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. कड़कड़ाती ठंड ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है. लोगों का आम जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं अब तो यह ठंह लड़ाई की जड़ भी बनता जा रहा है. जी हां, हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं, बल्कि एमपी के शिवपुरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां दो परिवारों में जमकर मारपीट हो गई. मामला पुलिस थाने पहुंच गया. जहां पुलिस ने कई धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है.
रूम हीटर लाने पर पति-पत्नी में विवाद
जानकारी के मुताबिक एक दिन पूर्व नरेंद्र नगर की रहने वाली एक महिला ने अपने पति राजेंद्र बघेल को सर्दी से बचने के लिए बाजार से रूम हीटर खरीदकर लाने की बात कही थी. इसी बात से दोनों के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने अपने मायके वालों को फोन कर मायके वालों को बुला लिया था. बीते रोज महिला के पिता, मां और दो भाई महिला के ससुराल पहुंच गए. जहां मायके वालों ने बेवजह प्रीति को परेशान न करने की बात कही. इस पर महिला का पति और सास भड़क गए.