शिवपुरी। जिले में लगातार किसानों को खाद न मिलने की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. अब तक कई बार किसान खाद न मिलने से आक्रोशित हो चुके हैं. इसी क्रम में आज कोलारस नगर में खाद न मिलने से किसान आक्रोशित हो गए. वहीं महिलाओं का कहना है कि वह घर का सारा काम छोड़कर खाद की आस में बैठे थे, लेकिन खाद नहीं मिली. नाराज किसानों ने एसडीएम बंगले पर प्रदर्शन कर दिया. mp fertilizer shortage, angry farmers protest sdm bungalow
MP Fertilizer Shortage: शिवपुरी में खाद ना मिलने से किसानों में आक्रोश, एसडीएम बंगले के बाहर किया प्रदर्शन - गुस्साए किसानों ने एसडीएम बंगले पर प्रदर्शन किया
मध्यप्रदेश में आए दिन किसानों को खाद की समस्या से जूझना पड़ता है. वहीं शिवपुरी में खाद ना मिलने से किसान नाराज हो गए. लिहाजा डीएपी खाद के कट्टे ना मिलने से परेशान आक्रोशित महिलाओं एवं किसानों ने एसडीएम बंगले के बाहर प्रदर्शन किया. mp fertilizer shortage, angry farmers protest sdm bungalow, shivpuri fertilizer shortage, farmers not get fertilizer in shivpuri
खाद की आस में चार दिन विते, नहीं मिला खाद: कोलारस एसडीएम बंगले पर किसानों के साथ-साथ महिलाएं भी खाद की समस्या को लेकर पहुंची. जहां एसडीएम बंगले के बाहर प्रदर्शन किया गया. किसानों का आरोप का आरोप है कि वह 4 दिनों से हर रोज खाद वितरण केंद्र के चक्कर काट रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें खाद नहीं दिया जा रहा है. खाद की समस्या लेकर पहुंची महिलाओं का कहना था कि वह अपने घर का काम छोड़ कर सुबह से खाद मिलने की आस लेकर खाद वितरण केंद्र पर बैठी रहती हैं. ऐसा करते करते उन्हें 4 दिन बीत चुके हैं. इसके बावजूद भी उन्हें खाद मुहैया नहीं कराई गई.
जितनी आती है उतनी करा दी जाती है वितरित: कोलारस एसडीएम ब्रज बिहारी श्रीवास्तव का कहना है कि किसानों को खाद के लिए परेशानी ना हो इसके लिए टोकन व्यवस्था का प्रबंध किया गया है. किसानों को पहले टोकन वितरित कर दिए जाते हैं. इसके बाद जैसे ही खाद आती है तो टोकन धारियों को खाद उपलब्ध करा दी जाती है. बीते दो दिनों में किसानों को 600 टोकन उपलब्ध कराए गए थे. जिसके बाद सभी 600 किसानों को खाद भी उपलब्ध करा दी गई है. फिलहाल खाद वितरण केंद्र पर खाद नहीं है. इसी के चलते किसानों में नाराजगी है. आज कृषि विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से 400 टोकन किसानों को वितरित किए गए हैं. खाद की रेक लगने के बाद 30 सितंबर को जिन किसानों को टोकन वितरित किए गए थे. उन सभी किसानों को खाद आवंटित कर दी जाएगी. डीएपी खाद के कट्टे ना मिलने से परेशान आक्रोशित महिलाओं एवं किसानों ने एसडीएम बंगले के बाहर प्रदर्शन किया.(mp fertilizer shortage) (angry farmers protest sdm bungalow) (shivpuri fertilizer shortage) (farmers not get fertilizer in shivpuri)