मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: BJP से कांग्रेस में शामिल होंगे रघुराज धाकड़, बोले-मैं मूल कांग्रेसी, 2 महीनें में सिंधिया को तीसरा बड़ा झटका

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक रघुराज धाकड़ गुरुवार को भाजपा से कांग्रेस में शामिल होंगे. बीजेपी में शामिल होने से पहले रघुराज धाकड़ ने ईटीवी भारत से बात की. बता दें कि सिंधिया को 2 महीने में तीसरा बड़ा झटका लगने वाला है.

MP Election 2023
रघुराज धाकड़

By

Published : Aug 9, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 11:52 AM IST

रघुराज धाकड़ ज्वाइन करेंगे कांग्रेस

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होना है. प्रदेश में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. बुधवार को जहां पूर्व डकैत मलखान सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ली. वहीं कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक कहे जाने वाले रघुराज सिंह धाकड़ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गुरुवार को कांग्रेस में शामिल होंग. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक बैजनाथ सिंह यादव व राकेश गुप्ता के बाद रघुराज सिंह धाकड़ के रूप में सिंधिया को बड़ा झटका लगने जा रहा है.

सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ कांग्रेस में होंगे शामिल:कोलारस विधानसभा क्षेत्र के धाकड़ समाज के कद्दावर नेता सिंधिया समर्थक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुराज सिंह धाकड़ गुरुवार सुबह 8 बजे सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ भोपाल रवाना होंगे. भोपाल स्थित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जयवर्धन सिंह के सामने कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. बताया जा रहा है कि यह काफिला बैजनाथ सिंह यादव व राकेश गुप्ता से बड़ा होगा. रघुराज सिंह धाकड़ कांग्रेस के पुराने नेता थे.

यहां पढ़ें...

बीजेपी में नहीं मिली तवज्जो:ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के चलते वे सिंधिया के साथ बीजेपी में चले गए थे. कांग्रेस में रहने के दौरान रघुराज धाकड़ पार्टी में कई अहम पदों पर रहे. जैसे किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री, सांसद प्रतिनिधि रह चुके हैं. रघुराज सिंह धाकड़ से भाजपा से कांग्रेस में जाने को लेकर जब सवाल पूछा गया कि क्या कारण है कि तो उन्होंने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी में तवज्जो नहीं मिलने के चलते उन्हें घर वापसी करना पड़ रही है. हम तो मूल कांग्रेसी थे, पर सिंधिया जी के कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के चलते में महाराज के साथ भाजपा में चला गया था. मैं गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ घर वापसी कर रहा हूं.

Last Updated : Aug 10, 2023, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details