मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: कोलारस विधानसभा क्षेत्र में पहली बार यादव V/S यादव के बीच हो सकता है मुकाबला, ये हैं दावेदार - मुकाबला यादव वर्सेस यादव संभव

शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र पर पूरे चंबल अंचल की नजर है. इस बार यहां मुकाबला यादव V/S यादव हो सकता है. दोनों दलों द्वारा कराए गए सर्वे में देवेंद्र जैन का भाजपा से तो कांग्रेस से जितेंद जैन गोटू है. वहीं, कांग्रेस के बैजनाथ यादव व बीजेपी के महेंद्र सिंह यादव के बीच मुकाबला होने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो मुकाबला काफी रोचक होगा.

MP Election 2023
कोलारस विधानसभा क्षेत्र में पहली बार यादव V/S यादव के बीच हो सकता है मुकाबला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 3:45 PM IST

शिवपुरी।शिवपुरी जिले से पिछोर और करैरा से भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. अब शिवपुरी, पोहरी, कोलारस के नाम शेष हैं. शिवपुरी जिले की 5 विधानसभा सीटों में मुख्य कोलारस विधानसभा सीट है. जिस पर प्रदेश के दिग्गज नेताओं की नजर है. कांग्रेस एवं भाजपा ने 3-3 नामों के पैनल पर सर्वे भी कराया है. फिलहाल इन सर्वे में कौन सबसे ऊपर है, यह तो दोनों पार्टियों की अंदर की बात है. अब कोलारस से दोनो ही पार्टियों से कुल चार नाम इस समय मजबूत उभरकर सामने आए हैं, जिसमे दो भाजपा से हैं तो दो कांग्रेस से हैं. ये चारों दावेदार विधानसभा टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं

इन 4 दावेदारों के बीच रेस :भाजपा से महेंद्र यादव और देवेंद्र जैन हैं. जबकि कांग्रेस से बैजनाथ यादव और जितेंद जैन (गोटू)का नाम शामिल है. अगर जाति समीकरण को देखकर पार्टियां टिकट देती हैं तो दो मुख्य नाम है महेंद्र सिंह यादव और बैजनाथ सिंह यादव. दोनों ही क्षेत्र के दिग्गज नेता हैं एक पूर्व विधायक तो दूसरा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं. अगर ऐसा होता है तो कोलारस विधानसभा सीट में पहली बार लोगों को यादव V/S यादव के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है. बड़ा सवाल यह है कि पार्टियों द्वारा कराए गए सर्वे में देवेंद्र जैन का भाजपा से तो कांग्रेस से जितेंद जैन गोटू का नाम भी शामिल है. अब दोनों पार्टियों के चारों नामों के सर्वे में किसका नाम मुख्य रूप से सबसे ऊपर है, इसी की चर्चा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये है जातिगत समीकरण :अगर इस बार दो यादवों के बीच मुकाबला हुआ तो किस प्रत्याशी के पलड़ा भारी होगा. जितने मतदाता यादव समाज के हैं, उतने ही मतदाता धाकड़ समाज के हैं. इसके अलावा जाटव समाज, आदिवासी, लोधी, दांगी, कुशवाहा, ब्राह्मण, वैश्य, ठाकुर, रघुवंशी आदि हैं. कोलारस विधानसभा सीट में ऐसी कई अन्य जातियों के मतदाता भी हैं, जिनका भी इस क्षेत्र में दबदबा है. चर्चा है कि महेंद्र सिंह यादव और बैजनाथ सिंह यादव के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है. महेंद्र यादव के बाद भाजपा में प्रबल दावेदारों में देवेंद्र जैन हैं, जो कोलारस से पूर्व में विधायक रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details