शिवपुरी। जिले में मंगलवार को हुई जनसुवाई में एक महिला शिकायत लेकर पहुंची. जिसने एक शख्स के खिलाफ छेड़छाड़ और जूते से पीटने की शिकायत दर्ज कराई. वहीं युवक द्वारा महिला को पीटने का वीडियो भी उसने दिखाया. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. साथ ही एसपी ने महिला को कार्रवाई का भरोसा दिया है.
महिला के साथ पहले छेड़छाड़ फिर जूते से पिटाई: महिला सूखाराजपुर क्षेत्र की रहने वाली है. दरअसल, मंगलवार को गांव से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची. महिला का कहना था कि वह 28 दिसंबर की शाम अपने गांव में अपने खेत पर काम कर रही थी. उसी समय गांव का ही एक युवक जिसका नाम छोटू परिहार है. वह आया और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब मैंने इसका विरोध किया, तो उसने मेरी जूते से पिटाई कर दी. इसी बीच खेत पर मेरी लड़की पहुंच गई और उसने वीडियो बना लिया. पीड़ित महिला का कहना था कि उसने संबंधित थाना रन्नौद में रिपोर्ट लिखाई थी, लेकिन थानेदार ने सिर्फ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.