मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में अपराधी बेखौफ, शिवपुरी में कांग्रेस नेताओं के साथ मारपीट, मुरैना बाजार में दनादन फायरिंग - Shivpuri assault case

MP Crime News: मुरैना जिले में अपराधी कितने बेखौफ हैं कि, वह मुख्य बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए आसानी से मोटर साइकिल पर बैठकर निकल गए.यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि फायरिंग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. अम्बाह थाना पुलिस ने इन अपराधी युवकों की शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए हैं.

MP Crime News
MP में अपराधी बेखौफ

By

Published : Jan 8, 2023, 10:01 PM IST

शिवपुरी/मुरैना।जिले के अंबाह कस्बे में अपराधी कितने बेखौफ हो गए हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह मुख्य बाजार में पुलिस खौफ से बड़े होकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए आसानी से मोटरसाइकिल पर बैठकर निकल जाते हैं. शिवपुरी जिले के मजेरा गांव में होटल पर पैसों के लेनदेन को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद का एक युवक से विवाद हो गया. विवाद के बाद युवक अपने साथियों के साथ होटल पर पहुंचा और होटल में तोड़फोड़ कर होटल संचालक सहित उसके भाई-पिता और एक अन्य युवक को जमकर पीट दिया. सभी घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुरैना बाजार में दनादन फायरिंग
पैसे को लेकर हुआ विवाद:जिला अस्पताल में उपचाररत धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि, वह मझेरा गांव के पास फोरलेन हाईवे पर स्थित तम्मना होटल के काउंटर पर बैठा हुआ था. इस दौरान उसका बड़ा भाई अशोक राठौर, पिता शंकर राठौर और एक परिचित इरफान पठान होटल पर बैठे हुए थे. मझेरा गांव का रहने वाला रंजीत गुर्जर होटल पर सामान लेने आया जब पैसों की मांग की तो वह विफर गया और गाली गलौज करने लगा. पैसे ना देते हुए जबरदस्ती होटल से लिए सामान को अपने साथ ले गया. कुछ देर बाद रंजीत गुर्जर लाठी-डंडों से लैस होकर अपने कुछ साथियों के साथ आया और होटल में तोड़फोड़ करने लगा.
शिवपुरी में कांग्रेस नेताओं के साथ मारपीट

होटल में जमकर तोड़फोड़:जब रंजीत साथियों को रोकने का प्रयास किया तो सभी ने मिलकर जमकर मारपीट कर दी. रंजीत गुर्जर इतने पर ही नहीं रुका उसने होटल में जमकर तोड़फोड़ कर दी. साथ ही होटल पर खड़े वाहन के भी शीशे तोड़ दिए. होटल के कैमरों में मारपीट की घटना कैद हुई है. देहात थाना पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

भरे बाजार में हवाई फायर:इधर मुरैना मामले में जो CCTV कैमरे में वारदात कैद हुई है उसमें देखा जा सकता है कि, भाजपा नेता पूर्व पार्षद संतोष वर्मा की सोना चांदी की दुकान अस्पताल रोड पर है. दुकान पर रविवार दोहपर 2 बजे एक मोटर साइकिल पर सवार 3 युवक आते हैं और उस मोटर साइकिल के पीछे बैठे दोनों युवक पिस्टल निकालकर हवाई फायर करते हैं. हवाई फायर के दौरान बदमाशों ने कहीं भी मोटर साइकिल को नहीं रोका. वह मोटर साइकिल से ही फरार हो गए. यह पूरा घटनाक्रम भाजपा नेता की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

मौके पर पहुंची पुलिस:मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा और टीआई जितेंद्र नगायच पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी कैमरा देखने के बाद पुलिस ने बदमाशों को तलाशने के लिए अलग-अलग टीम रवाना की है. व्यापारी ने इस मामले में 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मौके पर खड़े लोगों ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर अस्पताल रोड एवं आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई. दुकानें बंद हो गई. भाजपा नेता की दुकान पर बैठे ग्राहक भी बाहर की तरफ भाग गए.

MP Crime News ग्वालियर में शादी के नाम पर नाबालिग से 3 साल तक दुष्कर्म, राजधानी में लड़की से छेड़खानी, आरोपी की तलाश जारी

मिठाई के डिब्बों में पैसे की मांग:बताया गया कि, भाजपा नेता से लगभग 3 माह पहले भी आशु तोमर के नाम से मिठाई के डिब्बों में पैसे की मांग हो चुकी है. इस मामले में अम्बाह थाना प्रभारी जितेन्द्र नगायच का कहना हैं कि, CCTV कैमरे में नकाबपोश बदमाश दिखाई दे रहे हैं. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details