मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में बोले सिंधिया, अहिल्याबाई होलकर और महादजी सिंधिया के बीच भाई-बहन का रिश्ता - एमपी पॉलिटिकल न्यूज

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को शिवपुरी पहुंचे. जहां नरवर में सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने विपक्षी दलों पर जुबानी वार किए तो वहीं दूसरी ओर अहिल्याबाई होलकर और महादजी सिंधिया के बीच भाई-बहन का रिश्ता बताया.

scindia
सिंधिया

By

Published : May 22, 2023, 3:20 PM IST

Updated : May 22, 2023, 3:29 PM IST

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे ही राजनेताओं की चुनावी सभा भी बढ़ती जा रही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को ग्वालियर पहुंचे. वे तीन दिवसीय चंबल अंचल दौरे पर हैं. इस दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया शिवपुरी पहुंचे. नरवर में पाल, बघेल, धनगर समाज द्वारा आयोजित सम्भागीय सम्मेलन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पाल बघेल समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए अहिल्याबाई होलकर और महादजी सिंधिया का भाई-बहन का रिश्ता बताया.

महादजी सिंधिया और अहिल्याबाई भाई-बहन: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि यदि मैं ये कहूं तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि पाल समाज और सिंधिया परिवार का रिश्ता दिल का नहीं खून का रिश्ता है. आपके समाज की पूर्वज रानी अहिल्याबाई होलकर महाराष्ट्र के जिस इलाके से संबंध रखती हैं, हमारी उत्पत्ति भी वहीं से हुई है. मेरे पूर्वज महादजी सिंधिया और अहिल्याबाई होलकर के बीच भाई-बहन का रिश्ता था. हम दो मराठा परिवार एक साथ महाराष्ट्र से आए हैं. अहिल्याबाई होलकर ने सिर्फ अपने पाल बघेल, धनगर समाज के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण समाजों के उत्थान एवं आध्यात्म को बढ़ाने का काम किया. उन्होंने बड़े-बड़े मंदिर और तीर्थ स्थल बनाए. हिंदवी स्वराज की स्थापना करने में तीन राजपरिवार सिंधिया, गायकवाड़ और होलकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इन्होंने मुगलों से लड़ाई लड़कर हिंदवी स्वराज की स्थापना की. पाल बघेल समाज का संभागीय कार्यक्रम समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी गोपाल पाल द्ददा द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें सम्भाग भर से समाज के लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम में मंच संचालन नेपाल सिंह बघेल ने किया.

शिवपुरी में सिंधिया का बयान

समाज के बीच हीरो होगा, उसे मिलेगा राजनीतिक प्रतिनिधित्व: लोगों को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि हम लोग किसी को नेता चुन लेते हैं. जो हमारी नजरों में तो हीरो होता है, लेकिन ग्राउंड पर वह जीरो होता है. इसलिए मैं चाहता हूं कि आप सभी लोग मिलकर किसी एक को नेता के रूप में चुनें. उसे राजनीति में आगे बढ़ाने में पूरी मदद मेरी ओर से मिलेगी. वह राजनीति में पाल बघेल समाज का प्रतिनिधि होगा. समाज की बातों के बीच सिंधिया ने कहा कि कुछ समय बाद आपके पास ऐसे लोग आएंगे जो बड़े-बड़े वादे करेंगे और अपनी जेबें भरकर पांच साल के लिए गायब हो जाएंगे. इनसे सभी को सावधान रहना है. पांच महीने बाद वह समय आने वाला है. जब आपको सोच समझकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना है.

  1. ठेकेदार को धमकाते कांग्रेस विधायक का ऑडियो वायरल, कहा- 'कलेक्टर के बाप की जगह नहीं है'
  2. MP Politics: गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज, भारी पड़ने लगी 75 की उम्र

समाजजनों से की चर्चा, मांगे सुझाव: इसके बाद सिंधिया ने 46 प्रतिनिधियों से चर्चा की. इसमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना, नरवर, कोलारस, शिवपुरी सहित अधिकांश ग्वालियर-चंबल की विधानसभाओं के प्रतिनिधि थे. इस दौरान नरवर जनपद अध्यक्ष प्रियंका गौरव पाल ने कहा कि अभी वह राजनीतिक रूप से कमजोर हैं. उसमें मदद करें. जनपद में समस्याएं आ रही हैं, उनका निराकरण करें. वहीं समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. गोपाल पाल दद्दा 31 मई को अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग की. इस दौरान पाल समाज को फिर से एसटी का दर्जा देने की मांग की.

Last Updated : May 22, 2023, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details