शिवपुरी।जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार में तेज होता जा रहा है. शुक्रवार को शिवपुरी जिले में करैरा और पोहरी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आमसभा को संबोधित किया तो वहीं करैरा विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने करई कृषि मंडी में भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत के साथ अन्य क्षेत्रीय नेता मौजूद रहे.
पाकिस्तान में लोगों को आटा नसीब नहीं :नरेंद्र सिंह तोमर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां लोग दो किलो आटे के लिए परेशान घूम रहे हैं. यह मेरा देश है जो आधी दुनिया का पेट भरने का काम कर रहा है. तोमर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नजरों को चुराकर राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि जनता की नजरों से नज़रें मिलाकर राजनीति करनी चाहिए. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. जब भारत टूटा ही नहीं तो जोड़ने की कोशिश क्यों की जा रही है. यह सब मूर्ख बनाने के काम राहुल गांधी द्वारा किया गया.