शिवपुरी।बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर विवादित टिप्पणी करने वाले BJP के नेता प्रीतम सिंह लोधी के अचानक सुर बदलते नजर आ रहे हैं. प्रीतम लोधी ने कहा कि "हमें बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का निमंत्रण मिला है. मैं जल्द बागेश्वर धाम जाकर उनके दर्शन करूंगा. साथ ही आग्रह करूंगा कि पिछोर के भक्तों को उनकी कथा सुनने का अवसर मिले. पिछोर में जल्द ही शास्त्री की कथा और दरबार लगेगा".
ऐसे सुर्खियों में आए थे प्रीतम:प्रीतम लोधी ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के खरैह गांव में कथा वाचकों पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद वे सुर्खियों में आए थे. प्रदेश के ब्राह्मण समाज ने प्रीतम लोधी के बयान का विरोध किया था. रैली जुलूस और पुतला जलाया था. मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में प्रीतम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. ब्राह्मण समाज के विरोध को देख BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रीतम लोधी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
प्रीतम लोधी के बदले सुर, पहले बताया पाखंडी, अब कराएंगे बागेश्वर धाम की कथा
शिवपुरी के पिछोर सीट से प्रीतम लोधी 2 बार BJP से चुनाव लड़ चुके हैं. इनके विवादित बयान के बाद BJP ने इन्हें बाहर का रास्ता तो दिखा दिया था, लेकिन अब फिर से इनकी पार्टी में वापसी हुई तो सुर बदल गए. इससे कयास लगाया जाने लगे है कि, पिछोर विधानसभा से 2023 के चुनाव में BJP से उनको फिर एक बार उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...
- बीजेपी पार्षद के हक में प्रदर्शन करना प्रीतम लोधी को पड़ा भारी, FIR दर्ज
- Pritam Lodhi's Challenge बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ प्रीतम लोधी की अभद्र टिप्पणी, सामने आने की दी चुनौती
- Pritam Singh Lodhi on Brahmins विवादित बयान पर BJP नेता का यू टर्न, मांगी माफी, बोले- वीडियो से की गई छेड़छाड़
शास्त्री पर की थी विवादित टिप्पणी:पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रीतम ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पाखंडी बताया था. कुछ दिन पहले भोपाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष प्रीतम लोधी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. तब से प्रीतम लोधी के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. जब प्रीतम से पूछा गया कि क्या पिछोर में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा होगी तो जवाब देते हुए कहा कि 'हां मुझको बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का निमंत्रण मिला है. मैं जल्द ही बागेश्वर धाम जाकर उनसे पिछोर विधानसभा में श्रीराम कथा और दरबार लगाने का आग्रह करूंगा. इससे मेरे क्षेत्रवासियों को उनकी कथा व दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा.