मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों के सवाल पर भड़के शिवपुरी MLA, बहस के बाद 2 लोगों पर FIR - शिवपुरी क्राइम न्यूज

शिवपुरी में ग्रामीणों के सवाल से बमौरखड़ विधायक भड़के गए, इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 26, 2023, 8:58 PM IST

शिवपुरी। प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गई विकास यात्रा के आज अंतिम दिन कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बामौरखर्द में भाजपा की विकास यात्रा पहुंची हुई थी, विकास यात्रा के दौरान मंच से कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी सरकार द्वारा किए गए और अपने द्वारा किए गए विकास कार्य ग्रामीणों को बता रहे थे, तभी ग्रामीणों ने गांव से गांव को जोड़ने वाली सड़क से उनके गांव को वंचित रखने का सवाल कर दिया. इस पर विधायक और ग्रामीणों में मुंह विवाद हो गया. इसके बाद विधायक के कथित निर्देश पर बदरवास जनपद पंचायत सीईओ ने 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की एफआईआर दर्ज इंदार थाने में दर्ज कराई है.

इस सवाल पर भड़के विधायक:आपको बता दें कि भाजपा द्वारा प्रत्येक विधानसभा में अपने विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराने के लिए विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, विकास यात्रा के अंतिम दिन आज विकास यात्रा जब बामौरखुर्द पंचायत पहुंची तो कार्यक्रम के दौरान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी अपने विकास कार्य गिनाने में लगे हुए थे. इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने विधायक वीरेंद्र रघुवंशी से सवाल पूछ दिया कि "गांव से गांव को जोड़ने के लिए जो सड़कें बिछाई जा रही हैं उस योजना से उनके गांव को क्यों छोड़ा गया है. सड़क का रूट क्यों बदल दिया? इसी बात पर ग्रामीणों और विधायक के बीच काफी मुहुवाद हो गया, यह बबाल इस हद तक पहुंच गया कि ग्रामीणों ने विधायक के विरोध में नारेबाजी तक कर दी. इसी क्रम में ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश कथित तौर पर विधायक द्वारा जारी किए गए, इसी पर पर बदरवास सीईओ ने आवेदन देकर ग्रामीणों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कराया गया है.

क्या है ग्रामीणों का कहना:ग्रामीणों का कहना है कि गांव से गांव को जोड़ने के लिए बनाई जाने वाली सड़क गागौनी से ऐडवारा, विनेका, बामौरखुर्द, गिंदोरा, रामपुर होते हुए खतौरा पहुंचनी थी, इस सड़क से गांव को वंचित रखते हुए एडवारा से सड़क का रूट बदल कर उसे सीधा गिंदौरा से जोड़ दिया गया, ऐसे में उनका गांव सड़क से वंचित रहा गया. इसी को लेकर सवाल पूछने पर विधायक नाराज हो गए थे, इस मामले में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी से संपर्क नहीं हाे सका लेकिन कार्यक्रम में मौजूद जनपद अध्यक्ष रामवीर यादव से बात की गई तो उनका कहना था कि यह पूरा विवाद राजनैतिक प्रतिद्वंदियों द्वारा षड़यंत्र के तहत रचा गया था, ताकि विकास यात्रा में खलल पैदा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details