शिवपुरी।मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी की गई नर्सिंग स्टाफ ट्रांसफर लिस्ट में शिवपुरी जिले की एक ऐसी नर्स का नाम शामिल है, जिसकी मौत 65 दिन पहले हो चुकी है. हालांकि जीते जी नर्स ने अपने ट्रांसफर के लिए भरसक प्रयास किया लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसका ट्रांसफर नहीं किया गया. लेकिन अब मौत के 65 दिन बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में मृतक नर्स का शिवपुरी से रायसेन ट्रांसफर किया गया है.
नर्स ने किया था सुसाइड :दरअसल, शिवपुरी जिले के खोड़ स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ संविदा स्टाफ नर्स तन्वी दबंडे उम्र 28 वर्ष निवासी बैतूल ने 20 दिसंबर 2022 को अपने सरकारी क्वार्टर में सुसाइड कर लिया था. घटना का पता तब चला जब अस्पताल में पदस्थ वार्ड बॉय ड्यूटी के लिए नर्स को बुलाने पहुंचा. तन्वी दबंडे अपने कमरे में पलंग पर बेहोश पड़ी थीं. उनके कमरे में नींद की गोलियां बिखरी हुई मिली थीं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर केस की जांच शुरू कर दी थी.