शिवपुरी। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैस ही राजनेताओं के चुनावी दौरे लगातार हो रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को शिवपुरी जिले के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाटव समाज के सम्मेलन को संबोधित किया. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस गरीब को गरीब रखना चाहती है, इसलिए बाबा साहब अम्बेडकर को 70 साल नजरंदाज किया.
सिंधिया ने बांधे तारीफों के पुल: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास रचा और 26 नंबर को संविधान दिवस मनाया गया. बाबा के जन्म स्थल महू में उनका मंदिर बनवाने का काम किया. किसी भी दल ने बाबा साहब के सामने प्रत्याशी उतारने की हिम्मत नहीं की, लेकिन कांग्रेस ने की. मैं दल का नाम नहीं लेना चाहता,जिसने बाबा साहब के लिए कुछ नहीं किया. सिंधिया ने बाबा साहेब के साथ सिंधिया और गायकवाड परिवार का गुणगान करते हुए कहा कि इस समय छत्रपति शिवाजी के पास जो सबसे मजबूत सेना थी. वह महार रेजिमेंट थी. इसके पथ प्रदर्शक बाबा साहब थे. बड़ौदा राज्य का निर्माण गायकवाड ने बाबा साहब के साथ मिलकर किया. ग्वालियर राज्य के मंदिरों में दलितों को प्रवेश दिलाने का काम बाबा साहब ने किया.