शिवपुरी।जिले में एक विवाहिता को अपने पति के मामा के लड़के से मोहब्बत कर बैठी. दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी. एक दिन विवाहिता के पति और सास ने जब उस युवक के साथ अपनी बहू को आपत्तिजनक हालात में देखा तो वह हैरान रह गए. इसके बाद बहू के मोहब्बत के मंसूबे उजागर हो गए. बहू को समझाइश दी गई लेकिन वह नहीं मानी और कुछ रोज पूर्व उसने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया. पुलिस केस में फंसने के डर से पति सहित सास ने अपनी बहू की शिकायत एसपी से दर्ज कराई है.
पहला पति छोड़ चुकी है महिला :युवक के प्रेम में पागल ये महिला अपना पहला पति छोड़कर आई थी. इसके बाद उसने दूसरी से शादी की. शहर के गौशाला क्षेत्र के रहने वाले युवक ने बताया कि मेरी शादी चार साल पहले घर वालों ने रिश्तेदारों के दवाब में ऐसी लडक़ी से करा दी गई थी, जो पहले से ही अपने पति को छोड़ चुकी है. उसके एक लड़का भी था. चूंकि वह मजदूरी का काम करता था. शादी का खर्च उठाने को पैसे नहीं थे. इसीलिए वह राजी हो गया. पीड़ित युवक का कहना है कि चार साल पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके बाद मेरा भी एक बेटा भी हुआ.
मामा के लड़के से बन गए संबंध :युवक ने बताया कि मेरे घर मेरे हमउम्र मामा के लड़के का आना-जाना रहता था. मेरी मां और मैं मजदूरी पर निकल जाते थे. कभी ऐसा नहीं सोचा था कि देवर और भाभी में गलत संबंध बन जाएंगे. कुछ रोज पूर्व मेरी मां ने दोनों को आपत्तिजनक परिस्थिति में देख लिया था, जिसके बाद मेरी पत्नी मुझे व मेरी मां को धमकाने लगी. युवक ने बताया कि मेरी पत्नी मेरी मां और मेरे सामने ही मेरे मामा के लड़के से फोन पर बात करती रहती है. जब उसे ऐसा करने से मना करते हैं तो वह जान देने की धमकी देती है.
MP अजब प्रेम की गजब कहानी, प्रेमी के लिए प्रेमिका ने छोड़ी सरकारी नौकरी, वह निकला दो पत्नियों का पति
अब धमकी दे रही है महिला :पीड़ित युवक ने बताया कि पत्नी का कहना है कि वह उसी लड़के से बात करती रहेगी और इस घर से भी नहीं जाएगी. ना ही उससे शादी करेगी. ऐसी स्थिति में कुछ दिन पहले विवाद हो गया था. जिसमें मेरी पत्नी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था. तभी से वह लगातार मुझे व मेरी मां को धमका रही है. पत्नी से तलाक लेने की भी बात कही परंतु पत्नी राजी नहीं हो रही है. ऐसे में अगर मेरी पत्नी कोई भी गलत कदम उठा लिया तो हमें जिम्मेदार ठहराया जाएगा, जेल भी जाना पड़ सकता. इसी की शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचे हैं. वहीं, युवक की पत्नी का कहना है कि उसके पति द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. पति के मामा के लड़के से इस प्रकार की उसकी कोई बात नहीं होती. उसका पति उसे घर में नहीं रखना चाहता. इसीलिए वह सारे हथकंडे अपना रहा है. सास की वजह से यह सब हो रहा है. सास पति के लगातार कान भरती रहती है.