शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के वेंहटा गांव में भागवत कथा सुनने गई एक महिला अपनी तीन साल की बेटी के साथ लापता हो गई. महिला के पति ने kolaras police station में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. वेंहटा निवासी गोविंद जाटव ने बताया कि उसकी उसकी पत्नी रुकमणी अपनी तीन साल की बेटी के साथ 2 नवंबर को गांव में हो रही Shrimad Bhagwat कथा सुनने के लिए दोपहर एक बजे घर से निकली थी, परंतु वह वापस घर नहीं लौटी. गोविंद ने अपनी ही ससुराल वालों पर पत्नी को भगाकर ले जाने के आरोप लगाए हैं.
woman missing भागवत कथा सुनने गई मां अपनी 3 साल की बच्ची संग गायब, पति ने मायके वालों पर जताया शक
मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. इसमें एक महिला अपनी तीन की साल की बच्ची के साथ missing हो गई है. उसके पति ने शक जताया है कि पत्नी को भगाने में उसके family members का हाथ है. यह बात किसी के समझ नहीं आ रही है. जानकारी के अनुसार महिला घर से भागवत कथा सुनने के लिए निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं आई. बहरहाल पति की Complaint के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
बाइक पर सवार होकर जाती हुई दिखी थी महिलाः गोविंद ने बताया कि 2 नवंबर को दोपहर में उसे एक परिचित ने फोन करके बताया था कि उसकी पत्नी किसी अनजान bike rider के साथ कोलारस के बाजार में घूम रही है. गोविंद का कहना था कि उसकी पत्नी मंदिर पर भागवत कथा सुनने गई हुई है. जब गोविंद ने मंदिर पर जाकर देखा तो उसकी पत्नी नजर नहीं आई. गांव सहित अपनी रिश्तेदारी में भी searched परंतु उसकी पत्नी और उसकी बेटी नहीं मिली.
मायके वालों पर भगा ले जाने का शकः गोविंद ने अपनी पत्नी को भगा ले जाने के मायके वालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी मायके वालों से पड़ोसी के फोन से बात करती रहती थी. एक नवंबर की रात किन्ही कागजों पर Signature करने की भी बात उसकी पत्नी की मायके वालों से हुई थी. अक्सर उसकी पत्नी neighborhood के मोबाइल से अपने मायके वालों से बात करती रहती थी. उसे शक है कि उसकी पत्नी को भगाने में उसके ससुराल वालों का हाथ है. गोविंद ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं. उसकी पत्नी अपने 6 साल के बेटे को घर पर ही छोड़ कर अपनी 3 साल की बेटी को साथ लेकर गई है. गोविंद ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है.